सीआइएससीई के विद्यालय तय करेंगे प्रायोगिक परीक्षा की तिथि, दसवीं व बारहवीं परीक्षाएं पांच मई से

काउंसिल फॉर द इंडियन सॢटफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने दसवीं (आइसीएसई) व बारहवीं (आइएससी)-2021 की परीक्षा के लिए सोमवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं पांच मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं सात जून को व 12वीं की 16 जून को परीक्षाएं समाप्त होंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:58 AM (IST)
सीआइएससीई के विद्यालय तय करेंगे प्रायोगिक परीक्षा की तिथि, दसवीं व बारहवीं परीक्षाएं पांच मई से
काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने दसवीं व बारहवीं 2021 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया।

वाराणसी, जेएनएन। काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट  एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने दसवीं (आइसीएसई) व बारहवीं (आइएससी)-2021 की परीक्षा के लिए सोमवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं पांच मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं सात जून को व 12वीं की 16 जून को परीक्षाएं समाप्त होंगी। वहीं इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं आठ अप्रैल कराने का निर्देश है। प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि विद्यालय अपनी सुविधानुसार तय करेंगे।

बोर्ड ने सभी विद्यालयों से कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए छोटे-छोटे बैच बनाकर विद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। प्रायोगिक परीक्षा में कम से कम छह फीट की दूरी पर बच्चों बैठाने का निर्देश दिया। प्रायोगिक कक्ष की क्षमता के अनुसार विद्यालय परीक्षार्थियों का बैच बनाकर प्रैक्टिकल करा सकते हैं। हालांकि बोर्ड द्वारा नामित परीक्षक ही प्रायोगिक परीक्षा लेंगे। इस बार जनपद में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में करीब 2800 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के करीब 1100 विद्यार्थी भी शामिल हैं।

जनपद में सीआइएससीई से संबद्ध 11 विद्यालय

01- सेंट जांस स्कूल (मड़ौली

02-सेंट जांस स्कूल(डीएलडब्ल्यू)

03 सेंट जांस स्कूल (लेढूपुर)

04- सेंट जोसेफ कान्वेंंंट स्कूल (शिवपुर)

05- डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल (सिगरा)

06- बाल भारतीय पब्लिक स्कूल (लोहटिया)

07- बाल भारतीय इंग्लिश स्कूल  (लोहटिया)

08-सिल्वर ग्रो स्कूल (महेशपुर-लहरतारा)

09- सेंट फ्रांसिस स्कूल (रामनगर)  

10. सेंट स्टीफेंस स्कूल (रामनगर)

11- आरकेपी एस पब्लिक स्कूल (सारनाथ)

chat bot
आपका साथी