CISCE Board Result 2019 : सीआइएससीई बोर्ड में बारहवीं का आया परीक्षा परिणाम

सीआइएससीइ ने भी 10वीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) व 12वीं यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) परीक्षा परिणाम जारी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 05:30 PM (IST)
CISCE Board Result 2019 : सीआइएससीई बोर्ड में बारहवीं का आया परीक्षा परिणाम
CISCE Board Result 2019 : सीआइएससीई बोर्ड में बारहवीं का आया परीक्षा परिणाम
v style="text-align: justify;">वाराणसी, जेएनएन। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  (सीआइएससीइ) ने भी 10वीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) व 12वीं यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर बाद जारी कर दिया गया। रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की धुकधुकी पहले ही बढ़ गई थी। रिजल्ट को देखते हुए सीआइएससीई बोर्ड से जुड़े ज्यादातर मिशनरी विद्यालयों ने पूर्व में ही तैयारी शुरू कर दी थी। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यालयों में छात्रों की भी भीड़ उमड़ी और सभी में अपना-अपना परिणाम जानने की जिज्ञासा रही।  
 
वाराणसी में परीक्षा : आइसीएसई (10वीं) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। वहीं आइएससी (12वीं) की परीक्षाएं चार फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी। इस प्रकार परीक्षा के 43 दिनों बाद हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित हो रहा है। जनपद में हाईस्कूल में 1695 व इंटर में 1094 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी