वाराणसी में क्लोरीन गैस रिसाव से चार और की बिगड़ी तबीयत, तीन डिस्चार्ज भी हुए

जहरीली गैस क्लोरीन के रिसाव से मंगलवार को भी चार की हालत बिगड़ गई। इनको एम्बुलेंस बुलाकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:47 AM (IST)
वाराणसी में क्लोरीन गैस रिसाव से चार और की बिगड़ी तबीयत, तीन डिस्चार्ज भी हुए
वाराणसी में क्लोरीन गैस रिसाव से चार और की बिगड़ी तबीयत, तीन डिस्चार्ज भी हुए

वाराणासी, जेएनएन। जहरीली गैस क्लोरीन के रिसाव से मंगलवार को भी चार की हालत बिगड़ गई। इनको एम्बुलेंस बुलाकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां, इलाज के बाद तीन को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, सोमवर को बिगड़ी पांच लोगों की तबीयत में कैलाश प्रसन्ना व लक्ष्मण सोनकर की हालात गंभीर बनी हुई है जिनका बीएचयू अस्पताल में इलाज हो रहा है।

गैस रिसाव से भेलूपुर निवासी संगीता सोनकर पत्नी पंकज सोनकर को सुबह अचानक सिर दर्द व उल्टी होने लगी थी।

मंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के उपरांत घर भेज दिया। वहीं आज कोकीला घोष, बबली घोष व देवांशु घोष की भी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, एक दी पहले भर्ती हुए नारायण सोनकर व भारत सोनकर का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिना बताए अस्पताल से चले गए पंप अधीक्षक

गैस रिसाव से पंप अधीक्षक आशुतोष यादव की तबीयत बिगड़ गई थी। मंडलीय अस्पताल के वार्ड में भर्ती थे लेकिन मंगलवार को बिना बताए चले गये। अस्पताल प्रशासन उनकी तलाश कर रहा है। नियमानुसार ऐसे मरीजों के खिलाफ लामा घोषित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराता है तो पुलिस पकड़ कर कार्रवाई करती है।

साहब, अचानक दम घुटने लगा

सुबह नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ मामले की जांच कर रही टीम मौके पर पहुची तो लोगों ने अपना दर्द बयां किया। कहा- साहब अचानक दम घुटने लगा था। कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या करें। सुबह महिलाएं झाड़ू लगा रहीं थीं तो भी परेशानी हुई। सिर दर्द, आंखों में जलन व उल्टी होने पर कुछ लोग और बीमार हो गए।

जीएम जलकल से मिला सपा पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल

सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में पार्षद कमल पटेल, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, गोपाल यादव, विवेक यादव, सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, पूर्व महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव, हारून राइन, कमाल अख्तर कमालु, संजय यादव, आलोक गुप्ता, संजय प्रियदर्शी जलसंस्थान के महाप्रबंधक नीरज गौड़  से मिले और घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। सभी ने इसे जलकल विभाग की लापरवाही बताई। कहा कि जांच में वहीं लोग रखे गए हैं जो विभागीय है और कहीं न कहीं विभाग से जुड़े हैं।

chat bot
आपका साथी