मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बीएलडब्ल्यू में भाजपाजनों के साथ की बैठक, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र माेदी के आगमन को लेकर मंथन

गेस्ट हाउस के अंदर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सुनील ओझा जिला अध्यक्ष समेत कई मंत्री व विधायक ने उनकी अगवानी की प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करने के बाद उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों संघ बंद कमरे में लगभग 15 मिनट तक प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंथन किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:20 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बीएलडब्ल्यू में भाजपाजनों के साथ की बैठक, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र माेदी के आगमन को लेकर मंथन
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बीएलडब्लू में बैठक से पूर्व अधिकारियों से चर्चा करते।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार की दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अपने उड़न खटोला से बीएलडब्लू सिनेमा हाल स्थित खेलकूद मैदान पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद आला अधिकारियों में शामिल जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य बड़े अफसरों ने सलामी देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद खेल मैदान से मुख्यमंत्री की फ्लीट निकली जो 12:22 पर बरेका गेस्ट हाउस पहुंची। गेस्ट हाउस के अंदर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सुनील ओझा, जिला अध्यक्ष समेत कई मंत्री व विधायक ने उनकी अगवानी की प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करने के बाद उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों संघ बंद कमरे में लगभग 15 मिनट तक प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंथन किया।

बैठक में भाजपा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है इसके बाद मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस से निकल कर बीएलडब्ल्यू अंडर पास होते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे प्रशासनिक भवन पर निरीक्षण करने के बाद उनकी फ्लीट वापस खेल मैदान पहुंची यहां से उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 2:11 बजे रामगढ़ चंदौली के लिए उड़ गया।

रातभर में बना दी आधा किलोमीटर सड़क

चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग समाज के 98वें वार्षिकोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ तैयारियों के बारे में अफसरों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कई कमियों को दूर करने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया।लोक निर्माण विभाग ने शनिवार की रात में स्वर्वेद महामंदिर उमरहा को जाने वाले मार्ग को सीएम के आगमन से पहले 500 मीटर सड़क पक्की बना दी। रातभर में सड़क बनाए जाने को लेकर चर्चा जोरों पर है। यदि सरकार चाहे तो कोई काम असंभव नहीं है, जैसे 500 मीटर सड़क रातभर में बना दी।

chat bot
आपका साथी