चेस्ट में जकड़न और हल्की सर्दी भी कोरोना के लक्षण, डाक्टर के परामर्श से ही दवा खाएं

चेस्ट में जकड़न व हल्की सर्दी भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। डाक्टर के परामर्श से ही दवा खाएं। बिना डाक्टर की सलाह के कफ सीरप नुकसानदेह हो सकता है। चिकित्सक से अवश्य सलाह लें एवं परामर्श अनुसार ही ऑक्सीजन का उपयोग करना चाहिए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:50 AM (IST)
चेस्ट में जकड़न और हल्की सर्दी भी कोरोना के लक्षण, डाक्टर के परामर्श से ही दवा खाएं
चेस्ट में जकड़न व हल्की सर्दी भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं।

वाराणसी, जेएनएन। इंसान अपने कर्मों से ही भगवान या शैतान का दर्जा प्राप्त करता है। भयंकर महामारी के वर्तमान दौर में जहां मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे बंद हैं। वहीं, ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीर्थ स्थलों से निकलकर देवी-देवता चिकित्सा कर्मियों के रूप में अस्पतालों में विराजमान हो गए हैं। इन्हीं में से एक हैं बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुजीत मल्लिक। उनका मानना है कि चेस्ट में जकड़न व हल्की सर्दी भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर दैनिक जागरण संवाददाता के सवालों के जवाब में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

1-क्या चेस्ट मे जकड़न महसूस होना कोरोना वायरस के लक्षण है? हल्की फुल्की सर्दी भी है।

- हां, यह कोरोना का भी लक्षण हो सकता है । कॄपया कोरोना की जाँच अवश्य कराये ।

2-क्या महामारी का असर आंखों को भी प्रभावित करता है? जलन होती है?

-यह एक वायरस जनित रोग है, जिससे कोई भी अंग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित हो सकता है । अत्यधिक बुखार की स्थिति मे आंख में जलन हो सकती है ।

3-पेट साफ न होना और जलन महसूस होना संक्रमण के प्रकार है?

-इस तरह के लक्षणों मे कोरोना के अतिरिक्त अन्य संक्रमण अथवा एसिडिटी हो सकता है ।

4-तीन कफ सिरप बदल चुका हूं फिर भी खांसी बंद नहीं हो रही है।

-कृपया कोरोना की जांच कराएं। डाक्टर के परामर्श से ही दवा खाएं। बिना डाक्टर की सलाह के कफ सीरप नुकसानदेह हो सकता है ।

5-प्रोटीन की चीज खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहा हूं लेकिन कमजोरी बरकरार है।

-प्रोटीन के साथ पर्याप्त मात्रा मे विटामिन, मिनरल, ओआरएस व पानी का भी सेवन करें।

6-बेसमय नींद आ रही है, पूरी रात जाग रहा हूं। सुबह 6 बजे नींद आ रही है।

-अत्यधिक तनाव न ले। हल्का व्यायाम करें, यदि तब भी यदि नींद न आये तो चिकित्सक के परामर्श से नींद की गोली ले सकते है ।

7-कोरोना के प्राथमिक लक्षण क्या है

-कोरोना के प्रारंभिक लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, पेट खराब होना आदि हो सकता है ।

8 -- प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर कौन सी दवाएं लेनी चाहिए।

- कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक से सलाह के अनुसार ही दवाएं लेनी चाहिए।

9्र-आरटीपीसीर जांच जरूरी है तो क्या सीटी स्कैन कराना चाहिए।

- कोरोना बिमारी मे आरटीपीसीर एवं सिटी स्कैन जाँच का अलग-अलग महत्व है।

10-चेस्ट में संक्रमण के क्या लक्षण है कैसे पता चलेगा

11-चेस्ट में संक्रमण कितना खतरनाक है।

-चेस्ट में संक्रमण की जाँच के उपरान्त ही इसकी गम्भीरता का पता लगाया जा सकता है ।

12-ऑक्सीजन का उपयोग कब करना चाहिए

-शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा 94% से कम होने पर चिकित्सक से अवश्य सलाह लें एवं परामर्श अनुसार ही ऑक्सीजन का उपयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी