पद्मविभूषण गिरिजा देवी पर आधारित पत्रिका छायानट का वाराणसी में विमोचन

वाराणसी में ख्‍यात गायिका और पद्मविभूषण से सम्‍मानित गिरिजा देवी पर आधारित पत्रिका छायानट का विमोचन रविवार को मलदहिया स्थित एक होटल में किया गया। इसके मुख्य अतिथि पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी रहे।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:57 PM (IST)
पद्मविभूषण गिरिजा देवी पर आधारित पत्रिका छायानट का वाराणसी में विमोचन
पत्रिका छायानट का विमोचन रविवार को मलदहिया स्थित एक होटल में किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। पद्मविभूषण गिरिजा देवी पर आधारित पत्रिका छायानट का विमोचन रविवार को मलदहिया स्थित एक होटल में किया गया। इसके मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका मंजू सुंदरम व गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी रहीं। यह आयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से किया गया। अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य ने की।

chat bot
आपका साथी