बदला मानक, घटेंगे परीक्षा-केंद्र

जागरण संवाददाता वाराणसी यूपी बोर्ड में परीक्षा-केंद्रों लेकर मंथन जारी है। कोरोना महामार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:04 PM (IST)
बदला मानक, घटेंगे परीक्षा-केंद्र
बदला मानक, घटेंगे परीक्षा-केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड में परीक्षा-केंद्रों लेकर मंथन जारी है। कोरोना महामारी के मद्देनजर पहले जहा एक केंद्र पर 250 से 500 परीक्षार्थी आवंटित करने की योजना थी वहीं अब महामारी का प्रकोप कम होने ही यह संख्या 500 से 1200 करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षार्थियों के मानक के संबंध में बोर्ड ने सभी जनपदों के डीआइओएस से 25 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है।

वर्ष 2020 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में जनपद में 102308 परीक्षार्थियों के लिए 149 केंद्र बनाए गए थे। इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 101000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एक कक्षा में 23 परीक्षार्थियों को बैठाने की योजना है। ऐसे में अब जनपद में 160 से 170 केंद्र तक बनने की उम्मीद है। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण आनलाइन सीधे प्रयागराज मुख्यालय से होना है। इस क्रम में विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर बोर्ड को आनलाइन रिपोर्ट भी भेज दी गई थी। बोर्ड ने 15 विद्यालयों की दोबारा रिपोर्ट मांगी थी। वह भी भेज दी गई है। अब परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा रही है ताकि बोर्ड को प्रेषित की जा सके।

बहरहाल परीक्षा-केंद्रों का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है जबकि बोर्ड ने परीक्षा-केंद्रों की सूची 11 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया था। नए मानक को लेकर 25 जनवरी तक तक जनपदों से रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 30 जनवरी तक होने की संभावना जताई जा रही है। परीक्षाएं अप्रैल में होने की उम्मीद है। प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में तीन फरवरी से 22 फरवरी तक होनी है।

chat bot
आपका साथी