बलिया में कोरोना वैक्सीन पहले लगाने के लिए चली कुर्सियां, डाॅक्टर समेत दो चोटिल, पांच लोग हिरासत में

सुखपुरा के गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन के वक्त वैक्सीन पहले लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं। चुन्नू राजभर को सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में मंगलवार को गिरफ्तार दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:22 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:52 PM (IST)
बलिया में कोरोना वैक्सीन पहले लगाने के लिए चली कुर्सियां, डाॅक्टर समेत दो चोटिल, पांच लोग हिरासत में
कोविड-19 वैक्सीनेशन के वक्त वैक्सीन पहले लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

बलिया, जागरण संवाददाता। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन के समय वैक्सीन पहले लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं। चुन्नू राजभर को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में मंगलवार की देर शाम को दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वैक्सीन लगाने वाले चिकित्सा कर्मियों को भी चोटें आई। गांव में टीकाकरण शिविर लगा था। वैना स्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ योगेंद्र के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम के संदीप गाेंड, अरविंद कुमार, एनएएम मोनिका व सलमा बेगम गई हुईं थीं।

यहां 300 टीका लगाया जाना था। 190 लोगों को वैक्सीन लगाई चुकी थी। इसी बीच एक पक्ष से बीमार महिला को पहले वैक्सीन लगाकर घर भेजने का दबाव बनाया जाना लगा, इसे लेकर शोर-शराबा मच गया। दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी। कुर्सियां भी जमकर चलीं। वैक्सीन लग रहा एक चिकित्सा कर्मी भी घायल हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना में शामिल सोनू राजभर, मदन राजभर, चुन्नू राजभर एवं दूसरे पक्ष से धीरज वर्मा व रविकांत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि कोविड वैक्सीन पहले लगवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वैक्सीन लगवाने पर 150 परिवारों को मिला राशन

कोरोना महामारी में ऐसे परिवार जो मजदूर एवं असहाय हैं, जो रोज कमाकर अपने पेट का पालन करते थे। ऐसे लोगों को वाराणसी की संस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सहयोग से लगातार 25-25 किलोग्राम पैकेट के राशन की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, चीनी, पोहा, मसाला, बिस्कुट, तथा सैनेट्री नैपकिन्स इत्यादि सम्मिलित है। खाद्य सामग्री मिलने के बाद इनके चेहरे चमक उठे। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां गांव से 100 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री दिया गया, जिसमें मुख्यतः बुजुर्ग महिला और बेहद जरुरतमंद परिवार शामिल थे। परिवारों का सीएमओ बलिया के मदद से कैंप लगवाकर 200 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया और राशन वितरण किया गया। संचालन होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्य में लल्लन सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, माझिल सिंह, सुशांत सिंह, पीयूष सिंह, विक्की सिंह, विपुल, दीपक, राजदेव, सलतु, बहन जी व ब्यास गिरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी