Lockdown in ballia day 6 : बेल्थरारोड़ में लॉकडाउन का पालन कीजिये राशन चेयरमैन घर पर देंगे

बलिया के बेल्थरारोड़ में लॉकडाउन का पालन कीजिये राशन चेयरमैन घर पर जाकर देंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 10:49 AM (IST)
Lockdown in ballia day 6 : बेल्थरारोड़ में लॉकडाउन का पालन कीजिये राशन चेयरमैन घर पर देंगे
Lockdown in ballia day 6 : बेल्थरारोड़ में लॉकडाउन का पालन कीजिये राशन चेयरमैन घर पर देंगे

बलिया, जेएनएन। सामाजिक उत्तरदायित्वों के बीच लोग ऐसे भी आम लोगों को लॉक डाउन के बीच मदद कर रहे हैं कि उनका हौसला घर पर भी बना रहे। नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचने को घोषित लाकडाउन में नगर के किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा।

नगर के सभी 13 वार्डों में चयनित गरीबों को एक सप्ताह का राशन घर-घर पहुंचाकर दिया जायेगा किंतु यह सहायता उन्हीं गरीबों को दिया जायेगा जो लाकडाउन का पूर्णतः पालन कर रहे हों।

अभियान की शुरुआत हालांकि रविवार को ही की गई। नपं चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह, समाजसेवी गणेश गुप्ता, अमित जायसवाल, राम मनोहर गांधी, उपेन्द्र गुप्ता, संजय मिंटू, अंजय राव, प्रशांत मंटू, सुनील टिंकू, मोनू गुप्ता, दीपक, मनोज गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, आलोक गुप्ता व पिक्की वर्मा आदि के साथ नगर के रेलवे चौराहा से वार्ड 7 से राशन वितरण की शुरुआत की। 

नगर के हर 13 वार्ड में राशन बांटा जाएगा। एक सप्ताह के राशन पैकेज में चावल, दाल, आटा, तेल, सोयाबीन, नमक, मसाला, हल्दी, बिस्कुट, साबुन व मच्छर अगरबत्ती समेत 17 तरह के सामान शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लाकडाउन का हर कोई इमानदारी से पालन करें और हर हाल में घरों में रहें। यूपी सरकार व प्रशासनिक अमला किसी को  भी आवश्यक चीजों की कमी नहीं होने देगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद व गंभीर हैं।

chat bot
आपका साथी