सोनभद्र में युवक से बरामद मोबाइल, लैपटॉप और कागजात से खुलेगा चाइल्ड पोर्न का मामला

पुलिस ने बताया कि युवक के साइट से जुड़ने के बाद में कुछ बच्चों की न्यूड तस्वीर पोर्न साइट पर डालने की धमकी दी जाती रही हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 01:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 01:58 PM (IST)
सोनभद्र में युवक से बरामद मोबाइल, लैपटॉप और कागजात से खुलेगा चाइल्ड पोर्न का मामला
सोनभद्र में युवक से बरामद मोबाइल, लैपटॉप और कागजात से खुलेगा चाइल्ड पोर्न का मामला

सोनभद्र, जेएनएन। ऊर्जांचल के रेणुसागर का 28 वर्षीय युवक नई दिल्ली में रहता था, जागरण को बताया कि इसी दौरान उसने एक पोर्न लिंक पर क्लिक किया और उससे जुड़ गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक के साइट से जुड़ने के बाद में कुछ बच्चों की न्यूड तस्वीर पोर्न साइट पर डालने की धमकी दी जाती रही है। वहीं बच्‍चों को ब्लैकमेल करने का कार्य भी उसके द्वारा किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी होने के बाद जांच करने वाली सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को रेणुसागर पहुंचकर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस चौकी ले जाकर आरोपित युवक से पूछताछ भी की गई।

पुलिस के अनुसार सीबीआइ की टीम को जांच में आरोपित के घर से मोबाइल, लैपटॉप और कुछ कागजात भी मिले हैं। अब उसी लैपटॉप और मोबाइल से आरोपित के कारनामों की सच्चाई बाहर आएगी कि वाकई उक्त युवक ऐसा कुछ करता भी है या नहीं। फिलहाल सीबीआइ के अधिकारियों ने सोमवार को उसे कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए कहा है। वहीं मामले की जानकारी होने के बाद जिला पुलिस भी सक्रिय हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चाइल्ड पोर्न से जुडे एक मामले मे सीबीआइ की एक टीम कुछ समय से मामले की जांच कर रही थी। उस जांच के तहत ग्राम परासी का एक 28 वर्षीय युवक का इससे जुडे़ लिंक में शामिल होने का मामला सामने आया। जिसपर सीबीआइ ने अनपरा पहुंच कर युवक से पूछताछ की। युवक को सीबीआइ की टीम ने नई दिल्ली आकर अपनी बात रखने को कहा है वहीं परिजनों के अनुसार युवक पहले नई दिल्ली मे ही रहकर काम करता था। लाकडाउन होने के बाद वापस अनपरा अपने घर आ गया था। बताया कि किसी मामले में सीबीआइ के अधिकारियों ने पूछताछ कर मामले में अपनी गवाही देने की बात कही है। वहीं क्षेत्र में सीबीआइ के अधिकारियों के आने और चाइल्ड पोर्न से जुड़े मामले की पूछताछ करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।

chat bot
आपका साथी