न्यायालय के आदेश पर किशोरी को गायब करने का मुकदमा दर्ज, शिकायत पर आरोपितों ने पिता को पीटा

न्यायालय में दिए गए प्रार्थना-पत्र में उक्त गांव निवासी मुन्नू ने आरोप लगाया है कि सात जून को वह एक शादी कार्यक्रम में गए थे। घर पर पुत्री और पत्नी थीं। इस बीच गांव का बृजेश उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:19 AM (IST)
न्यायालय के आदेश पर किशोरी को गायब करने का मुकदमा दर्ज, शिकायत पर आरोपितों ने पिता को पीटा
पुलिस ने गुरुवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

वाराणसी, जेएनएन। बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में किशोरी को उसी गांव के युवक द्वारा अगवा कर गायब करने की शिकायत करने पर आरोपित के पिता ने किशोरी के पिता को मारने के लिए दौड़ा लिया। इसे संज्ञान में लेते हुए न्यायालय एसीजेएम पंचम ने आरोपित और उसके पिता के विरुद्ध बड़ागांव पुलिस को मुकदमा पंजीकृत कर मामले का जांच करने का आदेश दिया है।

पुलिस ने गुरुवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना-पत्र में उक्त गांव निवासी मुन्नू ने आरोप लगाया है कि सात जून को वह एक शादी कार्यक्रम में गए थे। घर पर पुत्री और पत्नी थीं। इस बीच गांव का बृजेश उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस बात की शिकायत करने पर आरोपित के पिता प्रेम नारायण ने लाठी लेकर उन्हें दौड़ा लिया।

chat bot
आपका साथी