वाराणसी में चोरी का टैंकर दर्ज कराने की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज

वाराणसी के परिवहन कार्यालय में चोरी का टैंकर दर्ज कराने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:54 AM (IST)
वाराणसी में चोरी का टैंकर दर्ज कराने की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज
वाराणसी में चोरी का टैंकर दर्ज कराने की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज

वाराणसी, जेएनएन। परिवहन कार्यालय में चोरी का टैंकर दर्ज कराने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके राय की तहरीर पर केस दर्ज कर बड़ागांव पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एआरटीओ ने जांच के कागजात भी पुलिस को दिए हैं, ताकि कार्रवाई में आसानी हो। पहले भी बड़ागांव थाने में तत्कालीन एआरटीओ ने चोरी के ट्रकों का पंजीयन कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी एसआइटी जांच कर रही है। दैनिक जागरण ने तीन जुलाई को चोरी की गाडिय़ां दर्ज कराने वाला गिरोह सक्रिय खबर प्रकाशित कर मामला उजागर किया था।

अरुणाचल प्रदेश से लेकर आए थे एनओसी

चोरी के वाहनों का परिवहन कार्यालय में पंजीयन कराने वाले गिरोह के सदस्य अरुणाचल प्रदेश के लोहर सुबनसिरी जिले से एनओसी लेकर आए थे। वे बिना टैंकर व ट्रक लाए उसे परिवहन कार्यालय में दर्ज कराना चाहते थे। शक होने पर संभागीय निरीक्षक के एक टैंकर मंगा कर जांच करने व पुलिस बुलाने पर सदस्य-चालक भाग गए थे। उपनिरीक्षक अनिल सिंह ने टैंकर बड़ागांव थाने में खड़ा कराया था।

टाटा कंपनी ने चेसिस और इंजन नंबर बताया था गलत

तहरीर में लिखा है कि टैंकर का नंबर एआर-06ए-2718 है। अलीनगर, चंदौली का टैंकर मालिक जावेद हसन अरुणाचल प्रदेश के लोहर सुबनसिरी जिले के परिवहन कार्यालय से एनओसी लेकर आने के बाद उसे कार्यालय में दर्ज कराना चाहता था। 30 जून को अरुणाचल प्रदेश के परिवहन कार्यालय में पत्र भेजकर सत्यापन कराया गया। रिपोर्ट आई कि टैंकर की चार मार्च- 2020 को एनओसी जारी हुई है। वहीं टाटा कंपनी ने ई-मेल पर बताया कि चेसिस और इंजन नंबर का टैंकर नहीं है। वाहन स्वामी तथ्यों को छिपा धोखे से परिवहन कार्यालय में दर्ज कराना चाहता है। मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें।  

बोले एआरटीओ, टैंकर का नंबर कैंसिल होगा

एआरटीओ एके राय ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लोहर सुबनसिरी जिले के परिवहन अधिकारी से टैंकर का नंबर कैंसिल करने को कहा जाएगा। टैंकर वहां दर्ज है इसलिए नंबर वहीं से कैंसिल होगा। मुकदमे की कापी भी भेजी जाएगी।  उप परिवहन आयुक्त लक्ष्मीकांत मिश्रा ने कहा कि गत दिनों चोरी के ट्रकों का मामला उजागर होने के बाद कर्मियों को बाहर की एनओसी को गंभीरता से लेने को कहा गया है। सतर्कता से चोरी का टैंकर परिवहन कार्यालय में दर्ज नहीं हो सका। 

chat bot
आपका साथी