रिंग रोड किनारे बनेगा कारपेट बिजनेस प्लेटफार्म, सड़क के किनारे 200 मीटर भूमि अधिग्रहित करने की रणनीति

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि 17 किलोमीटर के रिंग रोड के किनारे कारपेट बिजनेस प्लेटफार्म बनेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 01:18 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 05:57 PM (IST)
रिंग रोड किनारे बनेगा कारपेट बिजनेस प्लेटफार्म, सड़क के किनारे 200 मीटर भूमि अधिग्रहित करने की रणनीति
रिंग रोड किनारे बनेगा कारपेट बिजनेस प्लेटफार्म, सड़क के किनारे 200 मीटर भूमि अधिग्रहित करने की रणनीति

वाराणसी, जेएनएन। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि 17 किलोमीटर के रिंग रोड के किनारे कारपेट बिजनेस प्लेटफार्म बनेगा। उनका यह प्लान माडर्न सिटी का अक्स दिखाने का है, जिसका ग्रीन बेल्ट भी एक महत्पूर्ण हिस्सा होगा। इसे 17 जोन में बांट कर बनाया जाएगा। रोडमैप तैयार कर सरकार को एक माह पूर्व प्रस्ताव दे दिया गया है।

रवींद्र जायसवाल ने रविवार को इंडिया कारपेट एक्स्पो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कारपेट अर्थव्यवस्था की संजीवनी ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल में 20 से 25 लाख लोगों के रोजगार का साधन भी है। इसके बनने से कारोबार रफ्तार से दौड़ सकेगा। रिंग रोड जोन में बांटकर कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रिंग रोड किनारे 200 मीटर भूमि एक्वायर की जाएगी। हालांकि, एक माह पूर्व दिए प्रस्ताव में प्रगति क्या हुई, इसके बारे में वह ठोस जानकारी नहीं दे सके।

अलबत्ता यह जरूर कहा कि जमीन नहीं मिलने का अधिकारी बहाना बनाते हैं। किसान सर्किल रेट से चार गुना दाम पर भूमि देने को तैयार होता है। बताया कि वाराणसी को हेरिटेज एवं स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार पूरी तन्मयता से काम कर रही है। दुश्वारियां रोड़ा न अटका सकें, इसके लिए नियमों में बदलाव भी किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी