आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2018 के सॉल्वर गैंग के सरगना को कैंट पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2018 के सॉल्वर गैंग के सरगना राजेश कुमार महतो को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 11:18 PM (IST)
आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2018 के सॉल्वर गैंग के सरगना को कैंट पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2018 के सॉल्वर गैंग के सरगना को कैंट पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

वाराणसी, जेएनएन। आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2018 के सॉल्वर गैंग के सरगना राजेश कुमार महतो को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। कैंट पुलिस ने राजेश को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार राजेश ने पुलिस भर्ती प्रकिया के दौरान बड़े पैमाने पर रुपये लेकर अभ्यार्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठाया था। इस काम में शारिरिक मानक परीक्षा कराने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने भी राजेश की मदद की थी।

पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह सॉल्वर गैंग का सरगना है। 2018 की पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठा कर बहुत अच्छा रुपये कमाया। बिहार के नालंदा में बहुत से कोचिंग संस्थान चलते है। वहां के तेज विद्यार्थियों को रुपयों का लालच देकर सॉल्वर बनाया जाता है। परीक्षा में वे अभियर्थियों की जगह बैठते है। 2018 की परीक्षा में 15 से 20 सॉल्वर बैठाए थे। जिसमें से जांच प्रक्रिया के दौरान कुछ लोग पकड़े गए थे। तभी से गैंग आया सरगना राजेश फरार चल रहा था। बिहार के नालंदा के बड़े कोचिंग सेंटरों के इंटैलिजेंट लड़कों को रुपये का लालच देकर अभयर्थियों की जगह बैठाये थे। यहां ये लोग जांच प्रक्रिया में पकड़े गए और जेल में हैं। वाराणसी पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगा रही है। इसी क्रम में आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 जो की वाराणसी पुलिस लाइन में आयोजित थी, इसमें बड़े पैमाने पर शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान रुपये लेकर अभ्यर्थियों को साल्वरों के माध्यम से टीसीएस कंपनी के कुछ कमर्चारियों से मिली भगत कर फर्जी बायो मैट्रिक कर बड़े पैमाने पर धांधली की गयी थी। इस बात के संज्ञान में आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर करवाई शुरू की गयी तो विवेचना में साल्वर गैंग के सरगना के रूप में राजेश कुमार महतो निवासी मुस्तफापुर थाना गिरिया, जिला नालंदा, बिहार का नाम सामने आया। इसके बाद एक टीम गठित कर कैंट थाने से नालंदा उसके घर भेजी गयी जहां दबिश देकर उसे 22 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी कैंट मोहम्‍मद मुस्ताक, प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नदेसर अशोक कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी रहे।

chat bot
आपका साथी