शहर में 64 स्थानों पर आज 90 से 92 रुपये किलो खरीदें प्याज, 12 दिसंबर को बाजार में आ जाएगा आयातित प्याज

फुटकर बाजार से मुकाबले को प्रशासन ने शहर में 90 से 92 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का निर्णय लिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:28 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:28 AM (IST)
शहर में 64 स्थानों पर आज 90 से 92 रुपये किलो खरीदें प्याज, 12 दिसंबर को बाजार में आ जाएगा आयातित प्याज
शहर में 64 स्थानों पर आज 90 से 92 रुपये किलो खरीदें प्याज, 12 दिसंबर को बाजार में आ जाएगा आयातित प्याज

वाराणसी, जेएनएन। फुटकर बाजार से मुकाबले को प्रशासन ने शहर में 90 से 92 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का निर्णय लिया है। शहर की राशन दुकानों,  पहडिय़ा मंडी एवं उद्यान विभाग को मिलाकर 64 स्टाल लगेंगे। प्याज के उत्पादक नासिक में प्याज सौ रुपये किलो होने से हालात बेकाबू होने के आसार है।

पहडिय़ा मंडी में बदला ठिकाना

पूर्वांचल की थोक मंडी पहडिय़ा में आज से तीन आढ़तों पर प्याज मिलेंगे। दुकान संख्या सी 107 महुआ प्याज कंपनी, सी 200 अनुज ट्रेडिंग कंपनी, अ 27 राधेश्याम एंड कंपनी से प्याज बेची जाएगी। मंडी सचिव डीके वर्मा ने 90 रुपये प्रति किलो प्याज बेचे जाने की पुष्टि की है।

60 राशन की दुकानों पर प्याज की बिक्री

 जिलापूर्ति अधिकारी दीपक वार्षेण्य ने बताया कि शहर में राशन की 60 दुकानों से प्याज की बिक्री की जाएगी। एक व्यक्ति दो किलो से ज्यादा प्याज नहीं खरीद सकेगा। थोक बाजार के भाव से दो रुपये किलो प्याज लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

12 दिसंबर को बाजार में आ जाएगा आयातित प्याज

इंतजार खत्म। विदेश से आयातित प्याज 12 दिसंबर को बाजार में पहुंचेगा। उसके बाद प्याज के मूल्य में उतार दर्ज किया जा सकेगा। हालांकि, उसके बाद भी 60 रुपये किलो प्याज ही लोग खरीद पाएंगे। क्योंकि आयातित प्याज राज्य सरकार को 55 रुपये तक उपलब्ध कराने की बात सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी