कुंभ के दौरान कैंट बस डिपो से चलेंगी 90 बसें, तैयारियों में जुटा परिवहन निगम

कुंभ मेला आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं, काशी में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अनुसार बसों की संख्या, किराया और बनारस में स्टापेज तय कर लिए गए हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:45 AM (IST)
कुंभ के दौरान कैंट बस डिपो से चलेंगी 90 बसें, तैयारियों में जुटा परिवहन निगम
कुंभ के दौरान कैंट बस डिपो से चलेंगी 90 बसें, तैयारियों में जुटा परिवहन निगम

वाराणसी, जेएनएन। परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र ने कुंभ मेला आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बसों की संख्या, किराया और बनारस में स्टापेज तय कर लिए गए हैं। पूर्व में निर्धारित बसों की संख्या में वृद्धि करते हुए 30 अतिरिक्त बसों को भी कुंभ के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इनमें 20 बसें आ चुकी हैं और 10 अतिरिक्त बसें जुड़कर प्र्रायगराज शहर के अंदर आवागमन के लिए शटलिंग करेंगी। 

बनारस से छूटेंगी 90 बसें, होंगे पंद्रह स्टापेज : कैंट बस अड्डे से 60 बसें कैंट डिपो की होंगी और 30 बसें ग्रामीण डिपो की होंगी। इनका किराया 130 रुपये तय किया गया है। कैंट से छूटने के बाद ये बसें मोहनसराय, राजातालाब, मिर्जामुराद, कछवां रोड, बाबूसराय, महाराजगंज, औराई, माधोसिंह, गोपीगंज, जंगीगंज, भीटी, बरौत, हंडिया, सैदाबाद और हनुमानगंज होते हुए झूंसी जाएंगी।

जौनपुर से 45 बसें चलाई जाएंगी : कुंभ स्नान के लिए जौनपुर से 45 बसें चलाई जाएंगी और बदलापुर से 60 बसें चलेंगी इनका किराया 108 व 84 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह गाजीपुर से 30 बसें और चकिया से 5 बसें चलाई जाएंगी। गाजीपुर से किराया 240 रुपये होगा। इसी तरह चंंदौली से 172 रुपये किराये के साथ 5 बसें चलेंगी। रेनुकूट से 252 रुपये के टिकट पर 60 बसें अरैल तक जाएंगी। परिक्षेत्र के जिन अन्य स्थानों से बसों का संचालन होना है उनमें मछली शहर से 70, सुजानगंज से 63, बदलापुर से 60 बसें, औराई से 40 बसें, गोपीगंज से 10 बसें, कछवां से 5 और ज्ञानपुर से 10 बसें श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी।

chat bot
आपका साथी