नदेसर क्षेत्र में चला बुल्डोजर, कई अवैण निर्माण ध्वस्त

जागरण संवाददाता, वाराणसी : अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम, जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस का संय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 10:41 PM (IST)
नदेसर क्षेत्र में चला बुल्डोजर, कई अवैण निर्माण ध्वस्त
नदेसर क्षेत्र में चला बुल्डोजर, कई अवैण निर्माण ध्वस्त

जागरण संवाददाता, वाराणसी : अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम, जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। सुगम यातायात के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को नदेसर टकसाल सिनेमा से चौकाघाट व मंडुआडीह में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्यवाही से पहले ही खुद से अतिक्रमण को हटाने का काम किया।

खास यह कि इस दौरान प्रशासन की ओर से खास सख्ती नहीं दिखाई दी गई। प्रशासन के कहने पर दुकानदार खुद ही अतिक्रमण को अपने हाथों से हटाने में जुट गए थे। उधर, मंडुआडीह में माडवी तालाब पर अवैध ढंग से काबिज हुए लोगों के निर्माण को ध्वस्त किया गया। सड़कों के किनारे बनाए गए दर्जनों चाय की भट्टिया व पक्के चबूतरों को तोड़ा गया। प्रशासन के भय से नदेसर में गाड़ियों के स्टीकर लगाने वाले दुकानदार नालियों को ढंकने वाले लोहे की सीढ़ी को खुद हटाया। वहीं जिनकी दुकानों के सामने नालियां पटी दिखी, उसे साफ कराया गया। नगर निगम के वरुणापार जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी ने दुकानदारों को चेतावनी दी। कहा, अगर नालियों को खुद साफ नहीं किया तो दुकानों का चालान किया जाएगा। नदेसर मस्जिद से घौसाबाद के बीच सड़क किनारे जहा भी गैराज मिस्त्रियों का अतिक्रमण दिखा उसे तोड़ा गया। हालाकि इस दरम्यान कुछ युवकों ने हंगामा करते हुए नोक-झोंक की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनको बैकफुट पर आना पड़ा। उधर, नदेसर रामलीला स्थल से अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी दिखाई। नदेसर में एसीएम चतुर्थ नीता यादव ने अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं मंडुआडीह में एसीएम प्रथम सुशील गौड़ ने माडवी तालाब के किनारे बने पक्के निर्माणों को पोकलेन की सहायता से गिरवा दिया।

chat bot
आपका साथी