आजमगढ़ में पूर्व बसपा विधायक स्‍कूल से चला रहे थे अवैध शराब का कारोबार

पुलिस ने अवैध शराब के साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किया, कारोबार में लिप्त बसपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:30 PM (IST)
आजमगढ़ में पूर्व बसपा विधायक स्‍कूल से चला रहे थे अवैध शराब का कारोबार
आजमगढ़ में पूर्व बसपा विधायक स्‍कूल से चला रहे थे अवैध शराब का कारोबार

आजमगढ़ (जेएनएन) । एसपी रवि शंकर व एसपी ग्रामीण एनपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलरियागंज व कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध रूप से संचालित शराब बनाने की फैक्टी का भंडाफोड़ किया था। मौके से पुलिस ने 1.10 करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किया। इस कारोबार में लिप्त बसपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्र समेत पांच शराब तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं कार्रवाई के दौरान दर्जन भर शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। एसपी ने शुक्रवार की दोपहर को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार बसपा के पूर्व विधायक अपने बंद महाविद्यालय में लगभग डेढ़ साल से शराब की अवैध फैक्ट्री चलवा रहे थे। इस कारोबार में उनके साथ शराब का बड़ा तस्कर प्रदीप यादव भी शामिल है। प्रदीप को संरक्षण देने के एवज में पूर्व विधायक उससे एक लाख रुपये प्रति माह लेते थे। जहरीली शराब कारोबार का धंधा शिक्षा जैसे मंदिर में संचालित हो रहा था।

पुलिस ने महाविद्यालय में जब छापेमारी की तो उस दौरान वहां पर पूर्व विधायक भी मौजूद थे। उन्होंने सबूत खत्म कराने के इरादे से अपने शार्गिदाें से अवैध शराब के पैकिंग के लिए रखे प्लास्टिक की खाली शीशी, ड्रम, गत्ता, रैपर समेत अन्य सामानों मे भी आग लगा दिया। इतना ही नहीं पुलिस के कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करने के इरादे से नोक झोंक भी किया। पुलिस ने पूर्व विधायक समेत अन्य गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। वहीं दूसरी ओर यह भी मामला प्रकाश में आया कि आरोपी अपने को भाजपा का नेता पुलिस को बता रहा था। हालांकि भाजपा के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

chat bot
आपका साथी