वाराणसी में होम आइसोलेशन के मरीजों के घर भोजन पहुंचाएगी भाजपा, जारी किया वाट्सएप नंबर

20 अप्रैल से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिवरीजनों तक मुफ्त भोजन पहुंचाएंगे। इसे बनारस के ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन के सौजन्य से तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक वाट्सएप नंबर 7307344276 जारी किया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:10 AM (IST)
वाराणसी में होम आइसोलेशन के मरीजों के घर भोजन पहुंचाएगी भाजपा, जारी किया वाट्सएप नंबर
एक वाट्सएप नंबर 7307344276 जारी किया गया है ताकि कोरोना मरीज व उनके परिवारीजन आवश्यकतानुसार भोजन प्राप्त कर सकें।

वाराणसी, जेएनएन। सेवा ही संगठन है। इस मंत्र को चरितार्थ करते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने बड़ा संकल्प लिया है। 20 अप्रैल से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिवरीजनों तक मुफ्त भोजन पहुंचाएंगे। इसे बनारस के ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन के सौजन्य से तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक वाट्सएप नंबर 7307344276 जारी किया गया है ताकि कोरोना मरीज व उनके परिवारीजन आवश्यकतानुसार भोजन प्राप्त कर सकें।

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने सोमवार को दशाश्वमेध स्थित श्री काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र में बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान आम लोगो व संस्थाओं से अपील की थी कि गरीब, असहाय, जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाएं ताकि कोई भूखा नहीं सोये। उन्होंने कहा कि इसी अपील को ध्यान में रखते हुए काशी की ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन देने का बीड़ा उठाया है। इस कार्य मे भाजपा कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।

सुनील ओझा ने कहा कि इस भोजन को कोरोना मरीज के घर तक पहुंचने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे। मुफ्त भोजन प्राप्त करने के लिए कोरोना मरीज या उनके परिजनों को जारी किए गये वाट्सएप नंबर 7307344276 पर अपनी आरटी पीसीआर, एंटीजन या एचआरसीटी (तीनो में कोई भी एक रिपोर्ट) सदस्यों की संख्या, मोबाइल नम्बर और घर का पता भेजना होगा। जिससे उनके घर तक भाजपा कार्यकर्ता आसानी से भोजन पहुंचा सकें।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिजनों तक भोजन पहुंचने के लिए मंडल अध्यक्षो के नेतृत्व में सेक्टर एवं बूथ स्तर पर टीमे बनाई गयी है ताकि जरुरतमंद तक सही समय पर भोजन पहुंच सके। बैठक में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, आत्मा विश्वेश्वर, संतोष सोलापुरकर, जितेंद्र लालवानी, गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, जगन्नाथ ओझा, जीतेंद्र यादव बाबू, अभिषेक वर्मा, अजित सिंह, रतन मोर्या, कमलेश सोनकर, सिद्धनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी