वाराणसी में तीन किलो गांजा के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने के बाद हुआ शक

लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने बिहार के एक युवक को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए रिंग रोड आजमगढ रोड अण्डर पास पर पहुंंचे थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 11:39 AM (IST)
वाराणसी में तीन किलो गांजा के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने के बाद हुआ शक
लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने बिहार के एक युवक को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

वाराणसी, जेएनएन। लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने बिहार के एक युवक को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए रिंग रोड आजमगढ रोड अण्डर पास पर पहुंंचे थे। वहां पहले से एक युवक पिठठू बैग लिये खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर सकपका गया और आजमगढ की ओर रोड पर भागने लगा। संदेह होने पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त युवक को पकड़ लिया गया।

नाम पता पूछते हुए युवक से भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम रितेश पाण्डेय पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी बघैला थाना चांद जिला भभुआ (बिहार) हाल पता पटेल नगर कालोनी थाना लंका (नगवा) वाराणसी (किरायेदार कल्यान सिंह का मकान ) बताया। साथ ही कड़ाई से पूछताछ में बताया कि बैग में नाजायज गांजा रखा हूंं पकड़े जाने की डर से आप लोगों को देखकर भाग रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के अन्दर से दो पोटली में तीन किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा  रितेश पाण्डेय के मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चलान कर दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उप निरीक्षक सन्तोष कुमार यादव, चौकी प्रभारी लालपुर, उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर, कांंस्‍टेबल दीपक कुमार सिंह, कांस्‍टेबल अवधेश पाल व कांंस्‍टेबल शिवमूरत आदि शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी