चंदौली में यात्रा के दौरान बिहार के कैंसर पीड़ित की मौत, आठ मिनट खड़ी रही विक्रमशिला एक्‍सप्रेस

मुंगेर (बिहार) निवासी कंचन कैंसर पीड़ित पति महेश चंद्र ठाकुर का इलाज कराने के लिये 02367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। बुधवार की रात ट्रेन जब पीडीडीयू जंक्शन पहुंची तो महेश की अचानक तबीयत खराब हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 09:56 AM (IST)
चंदौली में यात्रा के दौरान बिहार के कैंसर पीड़ित की मौत, आठ मिनट खड़ी रही विक्रमशिला एक्‍सप्रेस
ट्रेन जब पीडीडीयू जंक्शन पहुंची तो महेश की अचानक तबीयत खराब हो गई।

चंदौली, जेएनएन। मुंगेर (बिहार) निवासी कंचन कैंसर पीड़ित पति महेश चंद्र ठाकुर का इलाज कराने के लिये 02367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। बुधवार की रात ट्रेन जब पीडीडीयू जंक्शन पहुंची तो महेश की अचानक तबीयत खराब हो गई। रेलवे कट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 02367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस 7:55 पर प्लेटफार्म सात पर पहुंची। कोच बी एक के सीट नौ पर कट्रोल की सूचना पर महेश चंद्र ठाकुर को अटेंड किया गया। यात्री की उम्र लगभग 44 वर्ष थी और वह कैंसर पीड़ित था। राजगुरु थाना तारापुर (बिहार) मुंगेर निवासी पत्नी कंचन कुमारी के साथ कैंसर का इलाज कराने सुल्तानपुर से आनंद विहार दिल्ली जा रहा था। इस दौरान ट्रेन में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसकी सूचना रेलवे हॉस्पिटल को दी गई ।

सूचना पाकर रेलवे के डॉक्टर सीएस झा व डॉक्टर मनोज कुमार प्लेटफार्म सात पर पहुंचे। डाक्टरों ने उन्हें चेक किया तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आरपीएफ उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार राय ने मृत्यु सर्टिफिकेट लेकर शव को ट्रेन से उतरवा दिया। इस दौरान ट्रेन लगभग आठ मिनट लेट हुई। रात 8:48 पर ट्रेन को  गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी