वाराणसी, गाजीपुर, इटावा, फर्रुखाबाद के चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा की जानकारी देगा बीएचयू

कार्यक्रम का उद्देश्य जन समुदाय को उनके घर के समीप व्यापक एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सको व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को नवीनतम सतत चिकित्सा से अवगत कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल करेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:37 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:37 AM (IST)
वाराणसी, गाजीपुर, इटावा, फर्रुखाबाद के चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा की जानकारी देगा बीएचयू
रीजनल रिसोर्स सेंटर टेलीमेडिसिन की ओर से दो अगस्त को मरीजों के हित में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित होगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित रीजनल रिसोर्स सेंटर ( पूर्वी क्षेत्र) टेलीमेडिसिन की ओर से दो अगस्त को मरीजों के हित में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के तहत सुबह साढ़े 10 बजे से वाराणसी, गाजीपुर, इटावा, फर्रुखाबाद के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सा कर्मियों के भी अभिमुखीकरण का शुभारम्भ किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन समुदाय को उनके घर के समीप व्यापक एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सको व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को नवीनतम सतत चिकित्सा से अवगत कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यतया डा. राजेश झा महाप्रबंधक कम्युनिटी प्रोसेस राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश व इको ( Extension for community health outcome ) इंडिया से डा. संदीप भल्ला विभिन्न जानकारी देंगे।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन तथा इको एवं चिकिसा विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। एंडोक्राइन विभाग के प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र जहां बीमार वहीं उपचार के तहत यह आयोजन होने जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा सके।

chat bot
आपका साथी