बीएचयू में 21 फरवरी को होगा खून रोग को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन, जांच व उपचार पर किया जाएगा मंथन

बीएचयू में 21 फरवरी को में रक्तस्राव एवं खून का थक्का जमने संबंधित बीमारियों रक्तस्राव एवं खून का थक्का जमने संबंधित बीमारियों पर सम्मेलन होगां। यह आयोजन आईएमएस के पैथोलॉजी विभाग द्वारा होगा। साथ ही वाराणसी हिमेटोलाजी ग्रुप एवं इण्डियन कालेज आफ हिमेटोलाजी (शैक्षणिक शाखा ट्रान्सफ्यूजन) का सहयोग रहेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 05:32 PM (IST)
बीएचयू में 21 फरवरी को होगा खून रोग को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन, जांच व उपचार पर किया जाएगा मंथन
बीएचयू में 21 फरवरी को में रक्तस्राव एवं खून का थक्का जमने संबंधित बीमारियों पर सम्मेलन होगां।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू में  21 फरवरी को में रक्तस्राव एवं खून का थक्का जमने संबंधित बीमारियों रक्तस्राव एवं खून का थक्का जमने संबंधित बीमारियों पर सम्मेलन होगां।  यह आयोजन आईएमएस के पैथोलॉजी विभाग द्वारा होगा। साथ ही वाराणसी हिमेटोलाजी ग्रुप एवं इण्डियन कालेज आफ हिमेटोलाजी (शैक्षणिक शाखा ट्रान्सफ्यूजन) का सहयोग रहेगा।  यह सम्मेलन चौथी बार पैथोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह सम्मेलन रक्तस्राव एवं खून का थक्ता जमने संबंधित रोगों के जांच तथा इनके उपचार पर आधारित है।

इस सम्मेलन में इन रोगाें की जानकारी देने हेतु छह वक्ता

1. प्रो. सुकेश नायर, सीएमसी, वेल्लोर

2. प्रो. आलोक श्रीवास्तव, सीएमसी वेल्लोर

3. प्रो. जसमीना अहलुवालिया, पीजीआई, चण्डीगढ़

4. प्रो. सीमा शर्मा, एसजीपीजीआई, लखनऊ

5. डा. रुचि गुप्त, एसजीपीजीआई, लखनऊ

6. डा. दिनेश चन्द्रा, एसजीपीजीआई, लखनऊ यह सम्मेलन सुबह 8.15 से शुरू होगा जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा। इस सम्मेलन में भाग लेने कि लिए पूरे देश से लगभग सौ लोगों ने रजिस्टर कराया है। कोरोना काल के कारण इनमें से कुछ लोग फिजिकली भाग लेंगे तथा कुछ ऑनलाइन होंगे। इस सम्मेलन में हमारे वक्ता तथा चेयरपर्सन भी ऑनलाइन भाग लेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देष्य है कि जो चिकित्सक एवं लैब टेक्निशन इन बिमारियों की जाँच एवं उपचार में लगे हैं उन्हें इनकी आधुनिक जाँच पद्धति से अवगत कराया जाए ताकि वे नई जाँचों द्वारा कम समय में तथा कम खर्च में बेहतर रिपोर्ट दे सकें एवं सटीक इलाज के तरीकों की जानें जिससे आमजनों को बेहतर जाँच एवं इलाज का लाभ मिल सके।

इस सम्मेलन में कई रिर्सच पेपर भी प्रस्तुत किए जायेंगे जिसके लिए प्रतियोगिता

रखी गई है। इनमें प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस सम्मेलान में उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईएमएम, बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल, संकाय प्रमुख प्रो. बीके दास, प्रो. आलोक श्रीवास्तव एंव प्रो. सुकेश नायर सीएमसी, वेल्लोर से ऑनलाइन रहेंगे।

chat bot
आपका साथी