BHU ने जारी किया नए सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर, एक अक्टूबर से काउंसिलिंग शुरू

बीएचयू ने नए सत्र 2020-21 के लिए अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया एक से 15 अक्टूबर और संबंद्ध कॉलेजों में रेगुलर और पेड सीट के लिए 16 से 18 अक्टूबर तक काउंसिलिंग चलेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:38 AM (IST)
BHU ने जारी किया नए सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर, एक अक्टूबर से काउंसिलिंग शुरू
बीएचयू ने नए सत्र 2020-21 के लिए अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू ने नए सत्र 2020-21 के लिए अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें चिकित्सा विज्ञान संस्थान, कृषि विज्ञान संस्थान व प्रबंध शास्त्र संस्थान छोड़कर सभी संकायों व संस्थानों में स्नातकोत्तर व स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग, एडमिशन, कक्षाएं और सेमेस्टर परीक्षा सबके शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिए गए हैं।

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया एक से 15 अक्टूबर और संबद्ध कॉलेजों में रेगुलर और पेड सीट के लिए 16 से 18 अक्टूबर तक काउंसिलिंग चलेगी। वहीं, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू होकर दो नवंबर तक चलेगी, जबकि मुख्य परिसर में पेड सीट की काउंसिलिंग तीन नंवबर से शुरू होकर पांच नवंबर तक और संबंद्ध महाविद्यालयों व दक्षिणी परिसर में प्रवेश के लिए छह से 16 नवंबर तक काउंसिलिंग होगी।

ऑड-ईवन में चलेंगी कक्षाएं

बीएचयू में कक्षाएं ऑड-ईवन की तर्ज पर चल रही हैं। ऑड की ऑनलाइन कक्षाएं 10 सितंबर से शुरू हुईं हैं, जो कि 30 दिसंबर तक कुल 90 दिन तक चलेंगी, जबकि ईवन सेमेस्टर 18 जनवरी 2021 से शुरू होकर अगले साल पांच मई तक चलेगी। स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं छह नवंबर से अगले साल 21 फरवरी तक संचालित की जाएंगी, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होकर अगले पांच फरवरी तक चलेंगी।

स्नातक पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं दस मार्च से 25 जून तक, वहीं स्नातकोत्तर की कक्षाएं 25 फरवरी 2021 से शुरू होकर 12 जून तक चलेंगी। इसी बीच सेमेस्टर परीक्षाएं भी करा ली जाएंगी, जिनके तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी