बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में सैन्य बैंड की धुन से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्ण जयंती भी मनाई गई। इस दौरान सैन्य बैंड ने कदम कदम बढ़ाए जा... जय हो... ऐ वतन ऐ वतन... मेरा रंग दे बसंती चोला... व सारे जहां से अच्छा... जैसे अनेक देशभक्ति से ओत प्रोत धुनें बजाईं।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:35 PM (IST)
बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में सैन्य बैंड की धुन से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्ण जयंती भी मनाई गई।

वाराणसी, जेएनएन। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय का शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक शुक्रवार को देशभक्ति गीतों की सुर लहरियों से गूंजा। वहां मौजूद लोगों में देशप्रेम और सेवाभाव जागृत हुई। मौका था सेना दिवस पर आयोजित 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (39 जीटीसी) की ओर से जवानों की बैंड की प्रस्तुति का। ये प्रस्तुति वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य दे रहे कर्मचारियों के सम्मान में दी गई। 

गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रस्तुति के माध्यम से वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्ण जयंती भी मनाई गई। इस दौरान सैन्य बैंड ने 'कदम कदम बढ़ाए जा...',  'जय हो...', 'ऐ वतन, ऐ वतन...', 'मेरा रंग दे बसंती चोला...' व 'सारे जहां से अच्छा...' जैसे अनेक देशभक्ति से ओत प्रोत धुनें बजाईं। संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने सैन्य बैंड का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी देशवासी भारतीय सेना के महान योगदान के प्रति कृतज्ञ हैं।

इस मौके पर रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, निदेशक, चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चौधरी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसके माथुर, ट्रामा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रो. संजीव कुमार गुप्ता, उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सौरभ सिंह, प्रो. जीएन श्रीवास्तव, प्रो. गोपाल नाथ, प्रो. सुनीत कुमार सिंह, प्रो. आरएन चौरसिया सहित नर्सिंग एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सौरभ सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी