वाराणसी के नाटीइमली मैदान में 16 अक्‍टूबर को सजेगी भरत मिलाप की रामलीला, जिला प्रशासन ने आयोजन की दी अनुमति

वाराणसी के लक्खा मेले में शुमार नाटीइमली का भरत मिलाप इस बार नाटीइमली मैदान में होना तय हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजकों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति पत्र भेजा गया। इसके लिए प्रशासन ने लीलास्थल पर बैरिकेडिंग करना शुरु कर दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:10 PM (IST)
वाराणसी के नाटीइमली मैदान में 16 अक्‍टूबर को सजेगी भरत मिलाप की रामलीला, जिला प्रशासन ने आयोजन की दी अनुमति
काशी के लक्खा मेले में शुमार नाटीइमली का भरत मिलाप इस बार नाटीइमली मैदान में होना तय हो गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी के लक्खा मेले में शुमार नाटीइमली का भरत मिलाप इस बार नाटीइमली मैदान में होना तय हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार देर रात करीब नौ बजे आयोजकों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति पत्र भेजा गया। इसके लिए बुधवार से प्रशासन ने लीलास्थल पर बैरिकेडिंग करना शुरु कर दिया है। गत दिनों पहले अनुमति नहीं मिलने आयोजकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लीला के लिए अनुमति मांगी थी। लीला के संयोजक मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि 16 अक्टूबर शनिवार को 478 वीं लीला पुन: अपने स्थान पर सविधि संपन्न होगी। गत वर्ष 477 वीं लीला कोरोना महामारी के कारण लोहटिया स्थित अयोध्या भवन में मंचित की गई थी।

मलदहिया व बरेका में दशहरा महोत्सव स्थगित

हालांकि एहतियात के तौर पर बनारस रेल इंजन कारखाना व मलदहिया पर दशहरा महोत्सव स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों के अनुसार रावण परिवार के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी