वाराणसी में लाभार्थी मेला का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी हुए लाभान्वित

20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सरकारी योजना के लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में सिगरा स्थित शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कैंट दक्षिणी एवं उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:34 PM (IST)
वाराणसी में लाभार्थी मेला का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी हुए लाभान्वित
गुरुवार को सरकारी योजना के लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर भाजपा के 20 दिवसीय "सेवा और समर्पण अभियान" के अंतर्गत गुरुवार को सरकारी योजना के लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में सिगरा स्थित शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कैंट, दक्षिणी एवं उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

कैंप में समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम विकास विभाग, स्वत रोजगार विभाग, बाल कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम उद्योग विभाग, श्रम विभाग, उद्यान विभाग के कैंप लगाए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह, नगर आयुक्त प्रणय सिंह और जगदीश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

लाभार्थी लाभान्वित  : प्रधानमंत्री आवास योजना की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से माधुरी देवी, अमिता अग्रवाल, सुनीता, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद यासीन, रामकिशुन, अर्चना पटेल, गुड्डी देवी, ललिता देवी, कुमारी देवी, मीनू सिंह शाही आदि रहे। दिव्यांग विभाग के लाभार्थियों को दुकान संचालन के लिए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदीप कुमार, रोहित कश्यप, इश्तियाक, रजत मिश्रा, अश्विनी जायसवाल, शमशाद अहमद, प्रीति देवी इत्यादि मौजूद रहे। 

सेवायोजन विभाग द्वारा वितरित किए गए नियुक्ति पत्र में मुख्य रूप से अनूप पांडे, प्रभात सिंह, सुदर्शन कुमार, सुमन प्रजापति, सीमा गौतम आदि मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों में

मनोहर सेठ, मोहम्मद फारुख, जीतू राम, सतीश कुमार पांडे, लक्ष्मीना देवी, छोटेलाल आदि रहे।

बेसिक शिक्षा विभाग से मुख्य रूप से प्रीति त्रिवेदी, ज्योति श्रीवास्तव, रेनू सिंह, दीपा कुशवाहा, उषा तिवारी आदि रहीं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से गिरजा देवी, साक्षी सोनकर, मीना विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, गीता सोनी, शिवाकांत मिश्रा, संध्या चौरसिया आदि रहीं।

खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से अंत्योदय राशन कार्ड प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से शीला देवी, जमा छाबड़िया, अफसाना बेगम, सबा तैयबा, ज्योति बिंद, रेनू वर्मा, डॉली साहनी, नीलम सोनी, रामादेवी इत्यादि रहीं।

हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग* द्वारा प्रधानमंत्री हथकरघा मुद्रा योजना अंतर्गत जमालुद्दीनपुरा के कलीमुद्दीन, बुनकर कॉलोनी के कमाल अख्तर, दोषीपुरा के इंतजार हुसैन, सिधवा घाट के रमजान अली, रतनपुरा के जुबेर अहमद, बजरडीहा के वसीम अख्तर इत्यादि रहे। पुष्पा देवी को कन्या विवाह सहायता में 55000 रुपये, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत सुरेश पटेल, अनिल कुमार, विकास, अनिल चौहान इत्यादि को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सपा और बसपा की सरकार में लाभार्थियों के लिए कथनी और करनी में अंतर होता था, मगर केंद्र की मोदी जी की सरकार और प्रदेश की योगी जी की सरकारों ने भ्रष्टाचार का समूल नाश किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक संस्था भी है। सौरभ श्रीवास्तव ने अपने पिता स्वर्गीय हरीश श्रीवास्तव के समाज कल्याण विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि वह समाज कल्याण विभाग द्वारा कैंपों को लगवा कर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का भी कार्य किया।

उन्होंने कहा कि दीनदयाल के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए समाज के निचले पंक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि 26 सितंबर को सुबह 9:00 से दिन में 3:00 बजे तक चौकाघाट स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निशुल्क कैंप लगाया जा रहा है। जहां पर निशुल्क दवाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं। महापौर मृदुला जायसवाल ने कहा कि हम केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की योजनाओं को सेवा करके जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार में सिर्फ योजनाएं प्रारंभ करके इतिश्री नहीं किया जाता, बल्कि योजनाओं का लाभ संबंधित लाभार्थियों तक भी पहुंचाया जाता है। हम लोग वोट की राजनीति नहीं करते, बल्कि सेवा के रूप में हमेशा कार्य करते हैं।

महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार कैंप में जरूरत मंदो ने अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत स्लॉट बुक किया और कोविड वैक्सीन लगवाया तथा पूर्व में रजिस्टर्ड किए हुए लाभार्थियों ने अपना आयुष्मान कार्ड भी बनवाया। कार्यक्रम में विकास प्राधिकरण सचिव सुनील वर्मा, साधना वेदांती, मधुकर चित्रांश, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, शैलेंद्र मिश्रा, जितेंद्र सोनकर, प्रशांत सिंह पिंकू, पार्षद मिथिलेश गुप्ता, दिनेश यादव, विनोद भारद्वाज, मदन मोहन दुबे, प्रज्ञा पांडे, कुशाग्र श्रीवास्तव, रितिक मिश्रा आदि की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी