पढ़ाई दिल्ली में परीक्षा वाराणसी में, बीएड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से दो पालियों में

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होगी। दो पालियों में यह परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेगी।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 02:21 PM (IST)
पढ़ाई दिल्ली में परीक्षा वाराणसी में, बीएड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से दो पालियों में
पढ़ाई दिल्ली में परीक्षा वाराणसी में, बीएड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से दो पालियों में

वाराणसी, जेएनएन। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होगी। दो पालियों में यह परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेगी। बीएड की परीक्षाएं सिर्फ विश्वविद्यालय केंद्र पर होगी। ऐसे में दिल्ली, प्रयागराज, जौनपुर, अमेठी, आजमगढ़ जनपदों में पढ़ाई करने के छात्रों को परीक्षा देने के लिए वाराणसी आना होगा। दिल्ली के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए करीब 750 किलो की दूरी तय करनी होगी।

 परीक्षा नियंत्रक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि बीएड प्रथम व द्वितीय खंड की परीक्षा में 549 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें प्रथम पाली (सुबह सात बजे से दस बजे तक) में 256 व  द्वितीय पाली (दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक) 293 परीक्षार्थी शामिल है। शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए पर्यवेक्षक मंडल बनाए गए हैं। पर्यवेक्षक मंडल में प्रो. हीरका कांति चक्रवर्ती, प्रो. पीएन सिंह, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, डा. रविशंकर पांडेय शामिल हैं।

कक्ष निरीक्षकों में कर्मचारियों की ड्यूटी

कक्ष निरीक्षकों में कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्यापकों के 78 पद रिक्त होने के कारण परीक्षा में कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगानी पड़ी।  

संस्कृत विवि में इन कालेजों के बीएड परीक्षार्थियों की होगी परीक्षा 

-महावीर विश्व विद्यापीठ (नई दिल्ली)

- संकीर्तन संस्कृत महाविद्यालय (अरैल-प्रयागराज)

-आदर्श भारती संस्कृत महाविद्यालय (झंूसी-प्रयागराज)

- गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय (सुजानगंज-जौनपुर)

- टीकरमाफी संस्कृत महाविद्यालय (अमेठी-सुलतानपुर)

-भवानंद संस्कृत महाविद्यालय (पुनर्जी-आजमगढ़)

chat bot
आपका साथी