वाराणसी से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों से रहें सतर्क, तलाश कर सकते हैं दूसरी ट्रेनों में भी बेहतर विकल्‍प

देश भर में त्‍योहार के मौके पर रेलवे ने कई ट्रेने रद और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है। वाराणसी से भी होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में यह बदलाव है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 11:16 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 11:16 AM (IST)
वाराणसी से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों से रहें सतर्क, तलाश कर सकते हैं दूसरी ट्रेनों में भी बेहतर विकल्‍प
वाराणसी से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों से रहें सतर्क, तलाश कर सकते हैं दूसरी ट्रेनों में भी बेहतर विकल्‍प

वाराणसी, जेएनएन। देश भर में त्‍योहार के मौके पर रेलवे ने कई ट्रेने रद और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है। वाराणसी से भी होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में यह बदलाव है। इसी कड़ी में बलिया-बांसडीह रेल खंड पर अनुरक्षण कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सात अक्टूबर को मंडुआडीह-भटनी सवारी गाड़ी अपने समय से आएगी व जाएगी। वहीं वाराणसी सिटी से गोरखपुर कैंट पैसेंजर भी सही समय से चलेगी।

मार्ग परिवर्तन

- सात अक्टूबर को दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेगी।

- सात अक्टूबर बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस छपरा-भटनी-औडि़हार के रास्ते जाएगी।

आज रद रहेगी छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस : बलिया-बांसडीह रेल खंड पर पटरियों के अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लाक लिया है। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

-सात अक्टूबर को छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस आने व जाने में रद रहेगी।

-आठ अक्टूबर को छपरा-सूरत मऊ जंक्शन से खुलेगी।

-सात अक्टूबर को बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बलिया-बांसडीह के बीच 65 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी