Bank Closed : मार्च में चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, निजीकरण के खिलाफ वाराणसी में कर्मियों का हल्ला बोल

अगले महीने यानी मार्च में चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के निजीकरण के विरोध में जहां 15 व 16 मार्च को हड़ताल के कारण दो दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। वहीं महीने के दूसरे शनिवार के कारण 13 व अगले 14 को रविवार की छुट्टी रहेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 08:23 PM (IST)
Bank Closed : मार्च में चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, निजीकरण के खिलाफ वाराणसी में कर्मियों का हल्ला बोल
Bank Closed वाराणसी, महमूरगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय पर कर्मियों ने प्रदर्शन किया।

वाराणसी, जेएनएन। अगले महीने यानी मार्च में चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के निजीकरण के विरोध में जहां 15 व 16 मार्च को हड़ताल के कारण दो दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। वहीं, महीने के दूसरे शनिवार के कारण 13 व अगले 14 को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन तारीख से पहले अपना काम निपटा लें।

बैंककर्मियों ने शुक्रवार की शाम को सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी बैंक संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यू ऑफ बीयू द्वरा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम के क्रम में महमूरगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय पर अधिकारी और कर्मचारि उपस्थित थे।

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के इस नीति को किसी हाल में बैंकों के ऊपर नहीं लागू होने दिया जाएगा। सभा को आशुतोष शर्मा, पवन, पूजा, अनंत मिश्रा, प्रवीण झा, आदि ने किया। कहा कि अगर सरकार अपने फैसले पर पुनॢवचार नहीं करती है तो सभी संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अनुराग, नितिन, अनंत मिश्रा, पवन गुप्ता, आशुतोष शर्मा, प्रेम प्रकाश, पूजा यादव, मोनिका, रचना, तरु सिंह, नेहा, मिहित, अमित, विकास आदि मौजूद थे। उधर, बैंक इम्प्लाइज यूनियन व बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले रथयात्रा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर अधिकारियों, कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

यूपीबीईयू के अध्यक्ष आरबी चौबे व महामंत्री शिवनाथ यादव ने कहा कि बैंकों के मर्ज करने के बाद सरकार अब दो सार्वजनिक बैंकों एवं एक जनरल इंश्योरेंस का निजीकरण की ओर अग्रसर है। सह-संयोजक एवं वाराणसी इकाई के मंत्री संजय कुमार शर्मा व अमिताभ भौमिक ने कहा कि सरकार अगर निजीकरण को थोपती है तो बैंककर्मी सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर रविंद्र कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार द्विवेदी, पीके घोष, विजय गुप्ता, राघवेंद्र चतुर्वेदी, शीतला प्रसाद दुबे, अरुण ओझा, अरुण तिवारी, इमरान अली, विजय कुमार, प्रदीप द्विवेदी, आनंद भोला, पप्पू, गुड्डू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी