प्रधानमंत्री के लिए कानपुर गया वाराणसी का स्टीमर, 14 दिसंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनारस से एक स्टीमर मंगलवार को कानपुर के लिए भेजा गया है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से यह इंतजाम किया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:43 PM (IST)
प्रधानमंत्री के लिए कानपुर गया वाराणसी का स्टीमर, 14 दिसंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री के लिए कानपुर गया वाराणसी का स्टीमर, 14 दिसंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनारस से एक स्टीमर मंगलवार को कानपुर के लिए भेजा गया है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से यह इंतजाम किया गया है। अफसरों ने रामनगर से यह स्टीमर  बुक किया है। गंगा के राल्हूपुर बंदरगाह से ट्रक पर लादकर स्टीमर को रवाना किया गया। साथ में माझी अशोक साहनी भी कानपुर के लिए गए हैं।

14 दिसंबर को नमामि गंगे के तहत गंगा निर्मलीकरण के लिए किए गए कार्यों को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान नमामि गंगे के कार्यों का जायजा लेंगे। बताते हैं कि बनारस से भेजे गए स्टीमर पर ही सवार होकर वह गंगा के रास्ते कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ गए अशोक साहनी ने जागरण प्रतिनिधि से फोन पर बताया कि रामनगर के राल्हूपुर स्थित बंदरगाह से स्टीमर को ट्रक पर लादकर कानपुर भेजा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी बजड़े पर बैठ कर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह स्टीमर  वातानुकूलित है। ऊपर का हिस्सा खुला है। टायलेट की सुविधा है। स्टीमर में सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट है। 54 फीट लंबे व 14 फीट चौड़े स्टीमर में 20 हार्स पावर का इंजन लगा है। अशोक ने बताया कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से स्टीमर बुक किया गया है। अशोक साहनी ने बताया कि इसी स्टीमर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने गंगा यात्रा की थी।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, वाराणसी के एसके सिंह ने कहा कि कानपुर के लिए बनारस से एक स्टीमर बुक कर भेजा गया है। स्टीमर में पीएम नरेंद्र मोदी सवार होंगे या नहीं, जानकारी नहीं है। हां, यह जरूर है कि वहां नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित है।

chat bot
आपका साथी