ईंट निर्माता समिति ने कहा, भठ्ठा मलिकों को गुमराह करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

वाराणसी में दो वर्ष पूर्व रजिस्टार फर्म सोसायटी एवं चिट्स लखनऊ ने एक संस्था पर रोक लगाया गया था।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:50 PM (IST)
ईंट निर्माता समिति ने कहा, भठ्ठा मलिकों को गुमराह करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
ईंट निर्माता समिति ने कहा, भठ्ठा मलिकों को गुमराह करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
वाराणसी (जेएनएन) : दो वर्ष पूर्व रजिस्टार फर्म सोसायटी एवं चिट्स लखनऊ ने अपने निर्णय के अनुपालन में एक संस्था को अवैध घोषित किया था। मगर उसी संस्था को कुछ लोग गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से भठ्ठा मालिकों को गुमराह करते हुए धन उगाही कर रहे हैं। यूपी ईंट निर्माता समिति लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष कमला कात पाडेय ने उक्त बातें शनिवार को नदेसर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताई। ईंटो के गुणवत्ता के बारे में उन्होंने बताया कि मिट्टी से बनीं ईंट की अपेक्षा फ्लाई ऐश (राख) से बनीं ईंट किसी भी प्रकार से प्रयोग के लायक नहीं है। इसकी अपेक्षा लाल ईंट में गुणवत्ता के साथ-साथ टिकाऊपन व मजबूती अधिक है। अत: इसके उत्पादन पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अच्छे कोयले के अभाव में भी भठ्ठा मालिक परेशान हैं। ईंटों को पकाने के लिए कम से कम 6000 सीवी (कैलोरिफिक वैल्यू) का कोयला भठ्ठा मालिकों को मिलना चाहिए। ईट निर्माण में प्रदूषण कम से कम हो इसके लिए संस्था ने अथक प्रयास करते हुए जिगजैग प्रणाली के लगभग सौ भट्ठों को चलन में लाने का काम किया जिससे कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन तो कम होगा ही साथ में चिमनियों से काला धुंआ भी कम निकलेगा। यह स्वास्थ लाभ और प्रदूषण कम हो दोनों दृष्टि से उत्तम है। इसीलिए पूरे देश मे केवल वाराणसी को ब्रिक क्लस्टर घोषित किया गया है। ईंट भट्ठों में ऊर्जा की बचत गोष्ठी 29 सितंबर को होगी। उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठों में किस प्रकार कम से कम ऊर्जा की खपत हो इसके मद्देनजर ईंट निर्माता परिषद वाराणसी और यूपी नेडा के संयुक्त प्रयास से क्लार्क होटल में बड़े स्तर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें जागरूक भठ्ठा मालिक, उद्योगपति, मालिक, वैज्ञानिक, राष्ट्रीय विशेषज्ञ, इंजीनियर शामिल होंगे। इस मौके पर हीरालाल यादव, शिवप्रकाश सिंह ओमप्रकाश बदलनी, हीरानंद लखमानी, मंशा राम आहूजा, कैलाश पटेल आदि मौजूद थे।
chat bot
आपका साथी