वाराणसी में डमरू दल से गुंजायमान हो गया बाबा विश्वनाथ धाम क्षेत्र, प्रभात फेरी और संकीर्तन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के उपलक्ष में प्रभात फेरी एवं संकीर्तन का कार्यक्रम दिव्य काशी भव्य काशी के परिप्रेक्ष्य गोदौलिया चौराहे से निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 01:07 PM (IST)
वाराणसी में डमरू दल से गुंजायमान हो गया बाबा विश्वनाथ धाम क्षेत्र, प्रभात फेरी और संकीर्तन कार्यक्रम की हुई शुरुआत
वाराणसी में डमरू दल से गुंजायमान हो गया बाबा विश्वनाथ धाम क्षेत्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के उपलक्ष में प्रभात फेरी एवं संकीर्तन का कार्यक्रम "दिव्य काशी, भव्य काशी" के परिप्रेक्ष्य गोदौलिया चौराहे से निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि सभी काशीवासी 12, 13 और 14 दिसंबर को दीपोत्सव पर्व के रूप में मनाएं। डमरू दल, चौराहा स्थित नंदी महाराज का की फेरी कर चारों दिशाओं ले गया तत्पश्चात ज्ञानवापी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम की उत्तरी द्वार पर जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। संकीर्तन प्रभात फेरी के दौरान डमरु दल का डमरु, वातावरण को गुंजायमान कर रहा था। डमरू दल का नेतृत्व मोहित चौरसिया मोनू बाबा ने किया।

प्रारंभ में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने डमरु दल के सदस्यों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उपस्थित लोग डमरु दल पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर मृदुला जायसवाल भी उपस्थित रहीं। प्रभात फेरी भजन कीर्तन व भजन संध्या कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश त्रिवेदी ने कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 दिसंबर तक निरंतर चलता रहेगा।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश त्रिवेदी, अश्विनी पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, अनूप जायसवाल जगदीश त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक यादव, साधना वेदांती, आत्मा विशेश्वर, बृजेश चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, प्रज्ञा पांडेय, मीना यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी