आजमगढ़ के बीएसए नियम विरुद्ध नियुक्ति में निलंबित, 85 नियुक्तियों के अनुमोदन में अनियमितता का मामला

शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित करते हुए निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:44 PM (IST)
आजमगढ़ के बीएसए नियम विरुद्ध नियुक्ति में निलंबित, 85 नियुक्तियों के अनुमोदन में अनियमितता का मामला
आजमगढ़ के बीएसए नियम विरुद्ध नियुक्ति में निलंबित, 85 नियुक्तियों के अनुमोदन में अनियमितता का मामला

आजमगढ़, जेएनएन। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में नियम विरुद्ध की गई 85 नियुक्तियों के अनुमोदन प्रकरण में कमिश्नर कनक त्रिपाठी की संस्तुति पर शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित करते हुए निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। इसी प्रकरण में संलिप्त मिले पटल सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराने का निर्देश हैं। शासन के  निर्देश पर मंडलायुक्त ने संबंधित लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश एडी बेसिक राजेश कुमार आर्य को दिया है।

शासन ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को निर्देशित किया है कि आजमगढ़ के कई अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों के चयन का अनुमोदन एवं कला वर्ग व भाषा अध्यापक पद पर 45 अध्यापकों, 20 सहायक अध्यापकों के चयन का अनुमोदन बिना शासनादेश एवं अभिलेखों का परीक्षण किए ही किया गया है। इसमें संलिप्त बीएसए के साथ ही पटल सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज, अजमतगढ़, रानी की सराय, पल्हनी, अतरौलिया, हरैया, जहानागंज, मुहम्मदाबाद गोहना, महराजगंज, पवई और फूलपुर के साथ ही संबंधित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध तत्काल एफआइआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई से अवगत कराएं। शिकायत पर मंडलायुक्त ने चार सदस्यीय मंडलीय टीम से  जांच कराई थी। आख्या में गंभीर अनियमिता, शासनादेशों की पूरी तरह अनदेखी कर नियम विरुद्ध किए गए चयन को बीएसए द्वारा अनुमोदन पर 31 जनवरी को शासन को कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजी थी।

chat bot
आपका साथी