वाराणसी में हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित के मकान की कुर्की, हत्या, रंगदारी समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

वाराणसी में लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के मकान की कुर्की की कार्यवाही शनिवार को की गई। तीन सितंबर 2019 को दिव्यांग पान विक्रेता की हत्‍या कर दी थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 01:07 AM (IST)
वाराणसी में हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित के मकान की कुर्की, हत्या, रंगदारी समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
वाराणसी में हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित के मकान की कुर्की, हत्या, रंगदारी समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

वाराणसी, जेएनएन। लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी प्रकाश मिश्रा उर्फ़ झुन्ना पंडित के मकान की कुर्की की कार्यवाही शनिवार को की गई। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र व क्षेत्राधिकारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच कर कुर्की कार्यवाही की। झुन्ना पंडित पर हत्या, रंगदारी, बलवा, समेत दो दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। मढ़वा लालपुर में तीन सितंबर 2019 को ताबड़तोड़ गोली मारकर दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में झुन्ना पंडित, रवि पटेल समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजिकृत किया था। वर्तमान मेंं सभी आरोपित जेल में बंद है। केवल झुन्ना पंडित की मां को जमानत मिली है।

गवाही से नाराज झुन्ना ने पान विक्रेता की गोली मारकर कर दी थी हत्या

बीते वर्ष तीन सितंबर को मढ़वा में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या के मामले में मृतक के भाई प्रदीप पटेल ने झुन्ना पंडित समेत दर्जनों के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त हत्या से पहले पूर्व प्रधान राजेश पटेल के अपहरण कर मारने-पीटने के मामले में भी झुन्ना और उसकी टीम वांछित रही। इसी मामले में प्रदीप पटेल की गवाही से नाराज झुन्ना ने पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पंजाब पुलिस ने नाटकीय ढंग से दबोचा था झुन्ना को

घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी वाराणसी समेत अन्य जिलों से हुई, जबकि झुन्ना को पंजाब पुलिस ने नाटकीय ढंग से दबोचा था। उसे वाराणसी लाने में महीनों लग गए थे, तभी से सभी आरोपित जेल में निरुद्ध है। झुन्ना के  परिजनों के खिलाफ 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गैंगेस्टर के तहत हुई कार्यवाही में झुन्ना पंडित, रवि पटेल, दीपक राजभर, नीरज उर्फ टुनटुन, शैलेश पटेल, संजय पटेल, नंदलाल मिश्रा, उषा देवी, ओम प्रकाश उर्फ सोनू, जय प्रकाश उर्फ मोनू शामिल है। इनके विरुद्ध पूर्व में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद, समाज विरोधी निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3 (1) के तहत कार्यवाही की गई है।

chat bot
आपका साथी