पैरा एथलीट चैंपियनशिप में स्‍वर्ण समेत सात पदक जीत कर लौटे एथलीटों का वाराणसी में हुआ स्वागत

पैरा एथलीट चैंपियनशिप में स्वर्ण समेत कुल सात पदक जीतकर आए काशी के एथलीटों का मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। गाजियाबाद से आए सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों को स्टेशन पर माल्यार्पण गाजे-बाजे व मिठाईयां खिलाईं गईं।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 05:16 PM (IST)
पैरा एथलीट चैंपियनशिप में स्‍वर्ण समेत सात पदक जीत कर लौटे एथलीटों का वाराणसी में हुआ स्वागत
पदक जीतकर आए काशी के एथलीटों का मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। उत्तर प्रदेश राज्य पैरा एथलीट चैंपियनशिप में स्वर्ण समेत कुल सात पदक जीतकर आए काशी के एथलीटों का मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। गाजियाबाद से आए सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों को स्टेशन पर माल्यार्पण, गाजे-बाजे व मिठाईयां खिलाईं गईं। इसके साथ ही सभी खिलाडिय़ों के हौंसले और जज्बे का सभी ने लोहा माना।

शनिवार को पैरा ओलंपिक कमेटी आफ इंडिया, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद में राज्य पैरा एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इसमें बनारस के सात दिव्यांग एथलीटों को बड़ी सफलता मिली थी। काशी के खाते में दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक आए थे। पदक लाने वालों में संतोष पांडेय स्वर्ण (डिस्कस थ्रो), गुरु प्रसाद पाल गोल्ड (जेवेलिन थ्राे), महेश प्रताप सिल्वर (शाट पुट),शमशेर पटेल कांस्य (शाट पुट), मनोज यादव कांस्य (डिस्कस थ्रो) और जहीर अहमद कांस्य (डिस्कस थ्रो) शामिल थे।

इस बाबत बताया गया कि यह सभी खिलाड़ी बनारस के संभव पैरा खेल एकेडमी से हैं। इस दौरान स्टेशन पर खिलाडिय़ों के स्वागत समारोह में शेल्टर ट्रस्ट के निदेशक और संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार सिंह समेत रोटरी क्लब के सदस्य और रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ सुपरीटेंडेंट व कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी