वाराणसी में घर-घर जाकर ग्रामीणों का आक्सीजन सेचुरेशन जांचेंगी आशा, दिए गए1000 पल्स आक्सीमीटर

पूर्व आईएएस व एमएलसी एके शर्मा की पहल पर पूर्वांचल भर के सभी ग्रामीण सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित शहरी पीएचसी में कार्यरत आशाओं व रैपिड रिस्पांस टीम को 1000 पल्स आक्सीमीटर प्रदान किए गए। आशा पल्स आक्सीमीटर की सहायता से कोविड संभावित लक्षण वालों का आक्सीजन सेचुरेशन जांचेंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:30 AM (IST)
वाराणसी में घर-घर जाकर ग्रामीणों का आक्सीजन सेचुरेशन जांचेंगी आशा, दिए गए1000 पल्स आक्सीमीटर
पूर्व आईएएस व एमएलसी एके शर्मा ने आशाओं व रैपिड रिस्पांस टीम को 1000 पल्स आक्सीमीटर प्रदान किए।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने व पूरे पूर्वांचल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पूर्व आईएएस व एमएलसी एके शर्मा की पहल पर पूर्वांचल भर के सभी ग्रामीण सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित शहरी पीएचसी में कार्यरत आशाओं व रैपिड रिस्पांस टीम को 1000 पल्स आक्सीमीटर प्रदान किए गए। अब कोरोना जागरुकता विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा पल्स आक्सीमीटर की सहायता से कोविड संभावित लक्षण वालों का आक्सीजन सेचुरेशन जांचेंगी।

एके शर्मा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जहां भी कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्ति मिल रहे हैं, वे चाहे कोविड पॉजिटिव हों, उनकी जांच रिपोर्ट आने में समय हो या उनको कोई भी लक्षण न हो, तो भी बचाव के लिए उनका आक्सीजन सेचुरेशन लिया जाएगा। बताया पूर्वांचल के लिए मिला 1000 आक्सीमीटर बनारस, आजमगढ़, मऊ, बलिया, ग़ाज़ीपुर, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली आदि जिलो को सौंपा गया है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने इस नेक पहल के लिए ए के शर्मा व उनके सहयोगियों का आभार जताया। वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड संभावित लोगों का पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सेचुरेशन लेने के साथ ही कोविड मेडिसिन भी वितरित की जा रही है। इस कार्य के लिए आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान, पार्षद, कोटेदार, ग्राम विकास सहित ग्राम पंचायत कमर्चारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

आगामी एक सप्ताह में व्यापक अभियान चलाकर लगभग 50000 संभावित कोविड लक्षण वाले लोगों का आक्सीजन सेचुरेशन मापने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एसीएमओ डा. संयज राय ने बताया कि कोविड मेडिसिन किट लक्षण विहीन या हल्के लक्षण युक्त संभावित कोविड मरीजों में वितरित की जा रही है। आशा, एएनएम, आरआरटी टीमों व अन्य द्वारा बांटे जाने वाले कोविड मेडिसिन किट में एजिथ्रोमायसीन, आइवरमेक्टिन, पैरासिटामाल, विटामिन डी-3, विटामिन सी, बी-काम्पलेक्स, जिंक आदि दवाएं हैं।

chat bot
आपका साथी