दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में रैगिंग मामले की जांच एंटी रैगिंग सेल ने शुरू की

बीएचयू के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है, विवि प्रशासन के निर्देश पर एंटी रैगिंग सेल ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:05 AM (IST)
दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में रैगिंग मामले की जांच एंटी रैगिंग सेल ने शुरू की
दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में रैगिंग मामले की जांच एंटी रैगिंग सेल ने शुरू की

वाराणसी, जेएनएन । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर एंटी रैगिंग सेल ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के दंत संकाय में सोमवार की शाम विद्यार्थी फ्रेशर पार्टी के लिए रिहर्सल कर रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान सीनियरों ने जूनियर छात्रों को झुक कर नमस्ते करने का दबाव बनाया। सूत्र बताते हैं कि इस पूरी गतिविधि की वीडियो फुटेज किसी ने बना ली और चीफ प्राक्टर आफिस को मुहैया करा दिया गया।

इसके बाद यह मामला एंटी रैगिंग सेल में भेज दिया गया। साथ ही संस्थान के निदेशक ने भी इस मामले में संकाय प्रमुख से पूछताछ संग कड़ी चेतावनी दी। वहीं सीनियर छात्रों की दलील है कि प्रेशर पार्टी में होने वाले नाटक के एक दृश्य का रिहर्सल किया जा रहा था। एंटी रैगिंग सेल के चेयरमैन प्रो. वीएस मिश्र ने बताया कि इस मामले से जुड़ा वीडियो मिला है। इसकी जांच की जा रही है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी जाएगी। हालांकि शिकायतकर्ता के सामने नहीं आने से जांच में कुछ अड़चनें भी आ रहीं हैं। 

chat bot
आपका साथी