वाराणसी के सारनाथ में तीन हजार दीपों की रोशनी से शुरू हुआ मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर का वार्षिकोत्सव

वाराणसी के सारनाथ के महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बुधवार की शाम 6 बजे को मूलगंध कुटी बौद्घ मन्दिर परिसर में तीन हजार दीपों की रोशनी एंव महापरित्रण पाठ के साथ मन्दिर का 90 वा वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 06:54 PM (IST)
वाराणसी के सारनाथ में तीन हजार दीपों की रोशनी से शुरू हुआ मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर का वार्षिकोत्सव
सारनाथ में तीन हजार दीपों की रोशनी से शुरू हुआ मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर का वार्षिकोत्सव

जागरण संवाददाता वाराणसी। सारनाथ के महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बुधवार की शाम 6 बजे को मूलगंध कुटी बौद्घ मन्दिर परिसर में तीन हजार दीपों की रोशनी एंव महापरित्रण पाठ के साथ मन्दिर का 90 वा वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ।

सोसाइटी के सयुक सचिव भिक्षु आर सुमित्ता नन्द थेरो के नेतृत्व में बुधवार की शाम 6 बजे मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में धर्म चक्र सूत्र पाठ पूजन के बाद मन्दिर परिसर के मुख्य गेट पर भिक्षु सुमित्ता नंद व भिक्षु मेधानकर थेरो ने दीप जलाए जिससे दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। वही रात 8 बजे से बोधि वृक्ष के नीचे एक दर्जन बौद्ध भिक्षुओं ने श्रीलंकाई परम्परानुसार पूरी रात महापरित्रण पाठ किया। इस मौके पर भिक्षु के सुमेध थेरो, भिक्षु चंदिमा, शामिल थे।

इसके पूर्व सोसायटी के सयुक सचिव भिक्षु सुमित्ता नन्द व पूर्व कुलपति राम मोहन पाठक ने बताया कि 18से 19 नवम्बर को पाली एंव बौद्ध धर्म विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी होगी। व मन्दिर में कठिन चीवर दान व बुद्ध पूजा होगी। 19 नवम्बर को मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में सुबह 8 से 1130 बजे तक भगवान बुद्ध अस्थि अवशेष का दर्शन होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से महाबोधि विद्या परिषद द्वारा संचालित महाबोधि विद्यालय समूह का 88 वा वार्षिकोत्सव होगा। जिसमें मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 विजय कुमार शुक्ला, एंव अध्यक्षता मंत्री रवींद्र जयसवाल करेंगे। ततपश्चात विद्यालय परिसर में नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान बोध गया, कुशीनगर, उड़ीसा, कलकत्ता, नेपाल,नागपुर, गुजरात, सहित स्थानीय बौद्ध मठ के बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी