अन्न महोत्सव : एक लाख 38 हजार राशन कार्डधारकों को फ्री मिला खाद्यान्न, राशन की दुकानों को खूब सजाया

अन्न महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में 1372 राशन की दुकानों से कुल एक लाख 38 हजार 470 लाभार्थियों को निश्शुल्क खाद्यान्न दिया गया। पंडाल में एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाते हुए अन्न महोत्सव पर एक लघु फिल्म दिखाई गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:24 PM (IST)
अन्न महोत्सव : एक लाख 38 हजार राशन कार्डधारकों को फ्री मिला खाद्यान्न, राशन की दुकानों को खूब सजाया
हरहुआ ब्लाक के बेलवरिया ग्राम पंचायत में राशन के दुकान पर दुकानदार अनिल द्वारा झोला वितरण किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी । अन्न महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में 1372 राशन की दुकानों से कुल एक लाख 38 हजार 470 लाभार्थियों को निश्शुल्क खाद्यान्न दिया गया। राशन की दुकानों को इस दौरान खूब सजाया गया था। पंडाल में एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाते हुए अन्न महोत्सव पर एक लघु फिल्म दिखाई गई।

प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल रोहनिया के केशरीपुर स्थित राशन की दुकान पर सैकड़ों लाभार्थियों को कैरी बैग में पांच किलो गेहूं व चावल निश्शुल्क दिया व बात भी की। पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी ने पियरी, दारानगर एवं कोनिया की राशन की दुकान पर, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने खजूरी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य रामनगर के गोलाघाट, एमएलसी अशोक धवन ने चेतगंज, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने काशी विद्यापीठ के बछांव, महापौर मृदुला जायसवाल चेतगंज की छित्तूपुरा, विधायक नील रतन पटेल आराजीलाइन के मेहंदीगंज, विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह आराजीलाइन के ढोलापुर, विधायक डा. अवधेश सिंह बड़ागांव के कठिराव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव भेलूपुर के बिर्दोपुर, ब्लाक प्रमुख बड़ागांव नूतन सिंह बड़ागांव के खरावन, ब्लाक प्रमुख पिंडरा धर्मेंद्र विश्वकर्मा पिंडरा के भानपुर, ब्लाक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक सिंह चंचल चिरईगांव के उकथी, ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद उपाध्याय हरहुआ के रैसिपट्टी, ब्लॉक प्रमुख चोलापुर लक्ष्मीना देवी ग्राम पंचायत कटारी, ब्लाक प्रमुख काशीविद्यापीठ रेणु पटेल ग्राम पंचायत बखरिया, ब्लाक प्रमुख आराजीलाइन महेंद्र सिंह पटेल ग्राम पंचायत मोहनसराय, प्रमुख सेवापुरी रीना कुमार ग्राम पंचायत ओदरहा में आयोजित कार्यक्रम लाभाॢथयों को निश्शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएं।

जब महिला उठ कर चल दी : प्रधानमंत्री का संवाद शुरू होने से कुछ मिनट पहले बदामी देवी के पास दाहिने कुर्सी पर बैठी इंदू देवी अचानक उठकर चल दी। महिला के कुर्सी से उठते ही पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दूसरी महिला को पीछे से बुलाकर कुर्सी पर बैठाया गया। कुर्सी से उठी महिला का कहना रहा कि मन में घबराहट होने के कारण घर जा रही हूं।

chat bot
आपका साथी