अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 16 टीमों की 192 खिलाड़ी ले रहीं हिस्‍सा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार की सुबह शुरू हुई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 01:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 05:26 PM (IST)
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 16 टीमों की 192 खिलाड़ी ले रहीं हिस्‍सा
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 16 टीमों की 192 खिलाड़ी ले रहीं हिस्‍सा

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय  महिला कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार की सुबह शुरू हुई। इसमें देशभर की 16 विश्वविद्यालयों की 192 महिला  खिलाड़ी हिस्सा ले रहीं। प्रतियोगिता काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पर 17 से 20 जनवरी तक खेली जाएगी। लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम को तीन मैच खेलना होगा। मौसम को देखते हुए इंडोर कोर्ट की भी व्यवस्था की गयी है। इसके लिए 2400 वॉट की रोशनी की व्यवस्था की गयी है। पद्मश्री सुनील डवास 17 जनवरी को दिन में दो बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी। कुलपति प्रो. टीएन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

भाग लेने वाली टीमें

काशी विद्यापीठ-वाराणसी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, बीएचयू-वाराणसी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, एलएनआइ ग्वालियर, सोलापुर विश्वविद्यालय, आरटीएच विश्वविद्यालय नागपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर, डा. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फैजाबाद, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, दिल्ली विश्वविद्यालय, एमके विश्वविद्यालय मदुरै, केए हायर एजुकेशन कोम्यबटूर, मंगलोर विश्वविद्यालय और कृष्णा विश्वविद्यालय मछलीपट्टनम।

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

देशभर की महिला इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है इसलिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पूरी जानकारी दे दी है। विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी और पुलिस मिल कर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे।

chat bot
आपका साथी