अखिल भारतीय अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता 23 से, देश भर की 16 प्रमुख टीमें लेंगी हिस्सा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 10:22 PM (IST)
अखिल भारतीय अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता 23 से, देश भर की 16 प्रमुख टीमें लेंगी हिस्सा
अखिल भारतीय अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता 23 से, देश भर की 16 प्रमुख टीमें लेंगी हिस्सा

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। यह प्रतियोगिता 23 से 27 जनवरी तक काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पर दो कोर्ट में खेली जाएगी।

मंगलवार को विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डा. संतोष कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान काशी विद्यापीठ के अलावा  बीएचयू, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर, एलएनआईपीई ग्वालियर, सोलापुर विश्वविद्यालय, आरटीएम विश्वविद्यालय नागपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, दिल्ली विश्वविद्यालय, एमके विश्वविद्यालय मदुैर,  केए हायर एजुकेशन, कोयम्बटूर, मंगलोर विश्वविद्यालय और कृष्णा विश्वविद्यालय मछलीपटनम की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के संचालन के लिए 16 निर्णायक नियुक्त किए गए हैं। 23 जनवरी को दिन में दो बजे भारतीय हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। कुलपति प्रो. टीएन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

chat bot
आपका साथी