गाजीपुर में सभी 16 ब्लाक प्रमुखों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था

गाजीपुर के सभी 16 ब्लाक प्रमुखों ने संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर मंगलवार को आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान ब्लाक परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:01 PM (IST)
गाजीपुर में सभी 16 ब्लाक प्रमुखों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था
गाजीपुर के जखनियां ब्लाक प्रमुख इंदु देवी को उपजिलाधिकारी सूरज यादव व एमएलसी विशाल सिंहने शपथ दिलाई ।

गाजीपुर, जागरण संवाददाता। जिले के सभी 16 ब्लाक प्रमुखों ने संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर मंगलवार को आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान ब्लाक परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। रेवतीपुर व भांवरकोल में पंचायती राजमंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।

मरदह ब्लाक प्रमुख सीता सिंह काे कासिमाबाद तहसीलदार विराग पांडेय ने शपथ दिलाई। जितेंद्र नाथ पांडेय, नरेंद्र नाथ सिंह, दीनानाथ सिंह, विजय बहादुर सिंह आदि रहे। मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अलका राय ने कहा इलाके के लोगों के सहयोग से यह ऐतिहासिक जीत मिली है। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, वीरेंद्र राय, विजय शंकर राय, पीयूष राय आदि रहे।

सेवराई तहसीलदार आलोक कुमार ने ब्लाक प्रमुख अजिताभ उर्फ राहुल राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि पंचायत राजमंत्री उपेंद्र तिवारी ने राहुल को बधाई देने के साथ ही भाजपा की जीत पर सभी सदस्यों का आभार जताया। राहुल ने कहा कि मैं सभी बीडीसी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे मान-सम्मान देते हुए निर्विरोध जीत का ताज पहनाया। मैं कोई भी ऐसा कार्य नहीं करुंगा, जिससे आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचे। आप लोगों के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। जमानियां विधायक सुनीता सिंह, विधायक अलका राय, जिलाध्यक्ष भानु प्रसाद सिंह आदि रहे। अध्यक्षता डा. झारखंडेय पांडेय तथा संचालन रामेश्वर कुशवाहा ने किया।

महिला ब्लाक प्रमुख नरगिस खान को उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने ब्लाक प्रमुख नरगिस खान का स्वागत किया। नरगिस ने कहा कि भदौरा को आदर्श ब्लाक बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। मन्नू सिंह, नसन खां, सरफराज खां आदि रहे।

भांवरकोल ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय को कृषि उपनिदेशक यतींद्र सिंह ने शपथ दिलाई, इसके पश्चात श्रद्धा ने क्षेत्र पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। गौरतलब है कि श्रद्धा राय निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई हैं। बक्सर के चौसा ब्लाक की प्रमुख सुनीता राय, बीडीओ धर्मेंद्र कुमार, इंद्रासन राय, विमलेश राय आदि रहे।

बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह को सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जिला पंचायत और प्रदेश सरकार से ब्लाक के विकास के लिए अधिक से अधिक धन बिरनो को उपलब्ध कराया जाएगा। बिरनो विकास खंड में पूर्व की सरकारों में केवल धन का दुरुपयोग किया गया है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में ब्लाक का सम्पूर्ण विकास होगा। रमेश सिंह पप्पू, बीडीओ नीरज श्रीवास्तव, सुभाष राम, अभिमन्यु सिंह आदि रहे।

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह यादव को एसडीएम विक्रम सिंह ने शपथ दिलाई। हीरा यादव ने कहा कि ब्लाक के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पासी व सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि सैदपुर ब्लाक उनके विधानसभा क्षेत्र में है। ब्लाक के सर्वांगीण विकास के लिए वह हर प्रकार का सहयोग करेंगे। बीडीओ दिनेश मौर्या, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद यादव आदि थे। सादात प्रमुख केवली देवी को डीडीओ भूषण कुमार ने शपथ दिलाया। तत्पश्चात पहली बैठक का कोरम पूरा किया गया। जिसमें बीडीसी सदस्यों व प्रधानों को उनके अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराया गया। एमएलसी विशाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, पूर्व प्रमुख धर्मदेव यादव, संतोष यादव आदि रहे। जखनियां: ब्लाक प्रमुख इंदु देवी को उपजिलाधिकारी सूरज यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का हमेशा सहयोग करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए मै हमेशा तत्पर रहूंगा। नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर, आदि थे।

44 बीडीसी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की जानकारी नहीं देने का लगाया आरोप

मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हो गया परन्तु कुल 111 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 44 सदस्य शपथ ग्रहण से वंचित रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें शपथग्रहण की सूचना नहीं दी गई थी। नवापुरा मोड़ के पास स्थित एक शीतगृह में बैठक करने के बाद निर्दल प्रत्याशी उत्सव राय के समर्थक 44 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी को संबोधित एक पत्रक देकर आरोप लगाया कि उन्हें शपथग्रहण की सूचना नहीं दी गयी थी। जिससे वे शपथग्रहण नहीं कर सके हैं। उनके शपथग्रहण की व्यवस्था की जाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्सव राय, विनोद राजभर, दिनेश वर्मा बगेन्द, फूलमती देवी, मुहम्मद काजिम अंसारी, अजय गुप्ता, शेषनाथ यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी