मऊ जिले का मुहम्मद ओसामा पुलवामा आतंकी घटना का समर्थन करने पर गिरफ्तार

कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से मिलने का सोशल मीडिया पर आह्वान किया, लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने उसे शुक्रवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:08 PM (IST)
मऊ जिले का मुहम्मद ओसामा पुलवामा आतंकी घटना का समर्थन करने पर गिरफ्तार
मऊ जिले का मुहम्मद ओसामा पुलवामा आतंकी घटना का समर्थन करने पर गिरफ्तार

मऊ, जेएनएन। पुलवामा की घटना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नगर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा मुहल्ले का निवासी मुहम्मद ओसामा पुत्र इम्तेयाज का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अाना जाना रहा है। उसने ट्विटर पर पुलवामा में हुई आतंकी घटना का समर्थन करते हुए भारतीय सैनिकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसकी टिप्पणी के बाद लोगों में रोष फैल गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे काफी ट्रोल करते हुए गिरफ्तार करने की मांग उठाई। सुबह इसे लेकर कई लोगों ने मुकदमा दर्ज कराने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से मिलने का सोशल मीडिया पर आह्वान किया। टिप्पणी सामने आने के बाद लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने उसे शुक्रवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की सुबह उसका चालान न्यायायल को किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके विरुद्ध धारा 153ए आइपीसी, 66आइटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

अातंकी के समर्थन में पोस्ट को लेकर सक्रिय हुई पुलिस : बलिया जिले में पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद आतंकी आदिल के समर्थन में सोशल साइट पर पोस्ट करने व उसे शहीद का दर्जा देते हुए श्रद्धांजलि देने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। वहीं शहर में बंदी के दौरान सोशल साइट पर पोस्ट डालने वाले रवि मौर्या निवासी देवरिया कलां थाना फेफना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सदर कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर इस प्रकरण को लेकर फेफना पुलिस भी सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। साथ ही पूरे मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। निर्देश मिलते ही इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी