अग्रसेन युवा मंच काशी ने रक्‍तदान शिविर का किया आयोजन, लोगों को दिया गया पौधा

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण रक्त बैंक में आयी भारी कमी को देखते हुए श्री अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार ने रक्तदान महादान का आयोजन किया । रक्तदान महादान वाराणसी के लहुराबीर स्थित आइएमए भवन में आयोजित रहा ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 02:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 02:20 PM (IST)
अग्रसेन युवा मंच काशी ने रक्‍तदान शिविर का किया आयोजन, लोगों को दिया गया पौधा
अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार ने रक्तदान महादान का आयोजन किया ।

वाराणसी, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण रक्त बैंक में आयी भारी कमी को देखते हुए श्री अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार ने रक्तदान महादान का आयोजन किया । रक्तदान महादान लहुराबीर स्थित आइएमए भवन में आयोजित रहा । रक्तदान महादान में बतौर अतिथिगण में श्री अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार के मार्गदर्शक मण्डल से  कृष्णशरण  अग्रवाल,  दीपक अग्रवाल,  संतोष अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थित रहे । अतिथिगण ने समाज को सन्देश देते हुए युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम शुभारंभ के बाद युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सभी रक्तदाताओं में रक्तदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला ।

श्री अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार के सचिव अंकित गर्ग ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस रक्तदान महादान को सफलता का रूप देने में श्री श्याम दरबारी मण्डल - काशी, मारवाड़ी युवा मंच - अन्नपूर्णा एवं डेयर टू हेल्प फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही । तीनों संस्थाओं ने अपने - अपने सदस्यों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया एवं समाज में जागरूकता को लेकर रोजाना नये - नये बिंदुओं पर प्रकाश डाला । सभी संस्थाओं के रक्तदाता शिविर की सूचना पाते स्वैच्छिक रक्तदान हेतु बहुत उत्साहित होकर आगे बढ़े । आइएमए सचिव  राजेश्वर जी सिंह ने अपने देखरेख में रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न करवाया ।

मंच उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण उत्प्न्न हुई विषम परिस्थिति में श्री अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा सेवाधर्म एवं श्री हनु संजीवन सेवा योजनाएं संचालित रहीं इन दोनों योजनाओं में समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने में  विवेक  अग्रवाल,  रितेश  अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल का भरपूर साथ प्रेम एवं सहयोग रहा और इसलिए उन्हें मंच की ओर से "सेवक सम्मान" से सम्मानित किया गया ।

मंच कोषाध्यक्ष अनुज  अग्रवाल ने कहा कि कोरोनकाल में ऑक्सिजन की हुई भारी कमी से समस्त देशवासियों को यह सिख लेनी चाहिये कि हर कोई अपने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर पौधरोपण अवश्य करें जिससे आने वाले समय में देश हराभरा रहे । आजकल पौधा वितरण बड़े जोर से किया जा रहा है लेकिन यह देखकर बहुत कष्ट होता है कि लोग पौधा लगाकर भूल जा रहे हैं और पौधे सुख जा रहे हैं इसलिए आज श्री अग्रसेन युवा मंच - काशी परिवार सभी रक्तदाताओं को सप्रेम भेंट में तुलसी का पौधा वितरण किया जिससे लोग तुलसी के पौधे की पूजा भी करेंगे और देखरेख भी अवश्य करेंगे इसी के साथ वे पौधों का पौधरोपण के साथ देखभाल करना सीख लेंगे इसके उपरांत मंच एक अनोखे वृहद स्तर पर  एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजन करेगा ।।

कार्यक्रम को सौरभ अग्रवाल ने अपने कला से संचालित कर एक सुन्दर रूप प्रदान किया और रक्तदान महादान कार्यक्रम में श्री अग्रसेन युवा मंच से यश राज मित्तल, अनमोल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, ईशिता अग्रवाल एवं अन्य मारवाड़ी युवा मंच से अलका अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रचना अग्रवाल एवं अन्य डेयर टू हेल्प फाउंडेशन से कौशिक अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल एवं अन्य एवं रक्तदाताओं में शिवेश अग्रवाल, अंशुमान अग्रवाल, लक्ष्मीकांत गिनोडिया, शलभ अग्रवाल, मिहिर अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित रहे ।।

chat bot
आपका साथी