बीएचयू में बिड़ला हास्‍टल के छात्रों का धरना हुआ खत्‍म, मिला आश्‍वासन

रविवार को सुबह बिजली- पानी के लेकर बीएचयू में बिड़ला हास्‍टल के छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि हास्‍टल में सुबह 9 बजे से ही बिजली गायब है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:25 PM (IST)
बीएचयू में बिड़ला हास्‍टल के छात्रों का धरना हुआ खत्‍म, मिला आश्‍वासन
बीएचयू में बिड़ला हास्‍टल के छात्रों का धरना हुआ खत्‍म, मिला आश्‍वासन

वाराणसी (जेएनएन) । बीएचयू में एक बार फ‍िर से छात्रों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। रविवार को सुबह बिजली- पानी के लेकर बीएचयू में बिड़ला हसस्‍टल के छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि हास्‍टल में सुबह 9 बजे से बिजली गुल है। जिसकी वजह से पानी का संकट तो है ही साथ ही कम्‍यूनिकेशन भी छात्रों का प्रभावित हो गया है। छात्रों का धरना दोपहर बाद करीब तीन बजे डीन के आश्‍वासन पर खत्‍म हो गया। हालांकि छात्रों ने विवि प्रशासन को चेताया है कि छात्र हितों से समझौता हुआ तो वह फ‍िर प्रदर्शन को बाध्‍य होंगे। 

विश्वविद्यालय परिसर में बिजली गुल होने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू होने की जानकारी होने के बाद विवि प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को व्‍यवस्‍था सुधार का आश्‍वासन दिया है। हालांकि छात्रों ने रास्‍ते पर बैरियर लगाकर दोपहर में रास्‍ता जाम कर दिया। दोपहर बाद तीन बजे डीन के समझान पर छात्रों ने ध्‍सना प्रदर्शन खत्‍म कर वापस हास्‍टल का रुख किया।

chat bot
आपका साथी