बलिया जिले में 137 वर्ष बाद रेलवे स्टेशन पर चालू होगा तीसरा फुट ओवरब्रिज

बलिया जिले में छपरा वाराणसी रूट पर बलिया स्टेशन सबसे ज्यादा आय देने वाला रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर 137 वर्ष बाद तीसरा फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है इसका 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:05 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:05 AM (IST)
बलिया जिले में 137 वर्ष बाद रेलवे स्टेशन पर चालू होगा तीसरा फुट ओवरब्रिज
बलिया जिले में छपरा वाराणसी रूट पर बलिया स्टेशन सबसे ज्यादा आय देने वाला रेलवे स्टेशन है।

बलिया, जेएनएन। छपरा से वाराणसी रूट पर बलिया स्टेशन सबसे ज्यादा आय देने वाला रेलवे स्टेशन है। यहां 137 वर्ष बाद तीसरा फुट ओवरब्रिज 25 जून के बाद चालू हो जाएगा। 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, बहुत जल्द प्लेटफार्म एक, दो व तीन का प्लेटफार्म चार से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। सेतु की चौड़ाई 20 फीट होगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी।

रेलवे स्टेशन पर वर्ष 1883 में लंदन की कंपनी बी एंड एनडब्लूआर वेस्टवुड बेली एंड कंपनी इंजिनियर्स एंड कंट्रक्शन ने पहला फुट ओवरब्रिज प्लेटफार्म एक पर बनाया था। इसे दो नंबर से कनेक्ट किया गया। कुछ वर्षों बाद ब्रिटिश हुकूमत के दौरान ही दूसरा ब्रिज बनाया गया, लेकिन इसका प्लेटफार्म से कोई संपर्क नहीं है। यह सर्कुलेटिंग एरिया से स्टेशन के उत्तरी छोर पर चला जाता है। प्लेटफार्म चार के विद्युतीकरण के दौरान इसे मध्य से तोड़ना पड़ा। दो और तीन पर ट्रेनों के ठहराव होेने पर फुट ब्रिज पर ज्यादा दबाव बढ़ जाता है, वर्षाे पुराना ब्रिज होने से विभाग को हमेशा यात्रियों की सुरक्षा की चिंता रहती है।

15 करोड़ से स्टेशन पर चल रहा विस्तारीकरण

रेलवे पिछले एक वर्ष से स्टेशन पर 15 करोड़ से प्लेटफार्म चार का निर्माण कराने में जुटा है। सर्कुलेटिंग एरिया, वाशिंग पिट, स्कलेटर, फुट ओवर ब्रिज व सुंदरीकरण सहित अन्य कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकतर कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। कोरोना संक्रमण के कारण निर्माण प्रकिया धीमी चल रही थी, लेकिन अब काम फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। इसके बनने के बाद शहर के उत्तरी छोर पर रहने वाली लाखों आबादी को सुविधा मिलेगी। अभी यात्री जान आफत में डालकर पटरी पारकर आते-जाते हैं।

बोले अधिकारी 

स्टेशन के नव निर्मित दूसरे प्रवेश द्वार के पास प्लेटफार्म दो, तीन व चार पर जाने के लिए नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण अंतिम दौर में है, इससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। - संजय सिंह, स्टेशन अधीक्षक, बलिया रेलवे स्टेशन।

chat bot
आपका साथी