Lockdown in varanasi : Agra से आलू और Nasik से प्याज ट्रक से मंगाएगा जिला प्रशासन

जिला प्रशासन बाहर से खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए अपने स्तर से सक्रिय है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 10:58 AM (IST)
Lockdown in varanasi : Agra से आलू और Nasik से प्याज ट्रक से मंगाएगा जिला प्रशासन
Lockdown in varanasi : Agra से आलू और Nasik से प्याज ट्रक से मंगाएगा जिला प्रशासन

वाराणसी, जेएनएन। जिले में लोगों तक घर-घर जरूरी सामान पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि इसमें गिट्टी-बालू आदि कार्यों में लगे ट्रक भी शामिल होकर फल-सब्जी आदि की ढुलाई कर सकते हैं। 

जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर ट्रक एसोसिएशन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक वस्तुओं, खाद्य सामग्रियों के आपूर्ति एवं वितरण को नियमित कराए जाने के बारे में चर्चा की। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि छोटे मालवाहक व पिकअप की सूची रिटेल, गल्ला व्यापारियों व फ्लोर मिल मालिकों को दे दी जाय। जिससे की खाद्य सामग्रियों का उठान एवं वितरण समय से हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा से जो आलू आ रहा था वो रास्ते में ना रुके, इसके लिए सभी रास्ते के डीएम को पत्र लिख दिया गया है। नासिक से प्याज मीरजापुर (वाया हनुमना बार्डर) के रास्ते आने के लिए जिलाधिकारी मीरजापुर को लिखा गया है। वाराणसी के मोहनसराय से ट्रक शहर के अंदर नहीं आ पा रहे हैं इसके लिए पुलिस अधीक्षक यातायात व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देशित कर दिया गया है। एसोसिएशन के सदस्यों की मांग पर जिलाधिकारी ने हाइवे पर पंक्चर की दुकान तथा ड्राइवरों के लिए एक ढाबे को आवश्यक सेवा के अंतर्गत चिन्हित करने व खुलवाने हेतु एआरटीओ को उनके स्तर से आदेश जारी करने के लिए निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी