वाराणसी में आशापुर आरओबी के सर्विस रोड के लिए अधिग्रहण करें जमीन, 31 अगस्त तक पूरा हो फुलवरिया फोरलेन

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनने से वहां जाम खत्म हो गया है लेकिन सर्विस रोड संकरी होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। सर्विस रोड भी ठीक से नहीं बनी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:10 AM (IST)
वाराणसी में आशापुर आरओबी के सर्विस रोड के लिए अधिग्रहण करें जमीन, 31 अगस्त तक पूरा हो फुलवरिया फोरलेन
आशापुर आरओबी सर्विस रोड संकरी होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनने से वहां जाम खत्म हो गया है लेकिन सर्विस रोड संकरी होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। सर्विस रोड भी ठीक से नहीं बनी है। सेतु निगम को एक सप्ताह के अंदर जमीन अधिग्रहण कर सर्विस रोड बनाने का निर्देश दिया। यदि कोई परेशानी है तो मुझे अवगत कराएं लेकिन राहगीरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी को हिदायत देते हुए कहा कि 31 अगस्त तक हरहाल में फुलवरिया फोरलेन के सभी काम पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी सोमवार को कैंप कार्यालय पर विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

डीएम ने सेतु निगम अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फुलवरिया फोरलेन में आरओबी का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। संसाधन और मजदूर बढ़ाकर समय से काम पूरा कराएं, लापरवाही मिलने पर दोषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा जाएगा। वहीं, फुलवरिया फोरलेन में लोक निर्माण विभाग का भी काम संतोषजनक नहीं होने पर नारागजी जाहिर की।

रास्ते में 400 मीटर रोड का निर्माण ट्यूबवेल के चलते बाधित होने पर जलनिगम के अधिशासी अभियंता तत्काल हटाने और चैंबर बनाकर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। सेंट्रल जेल के सामने मंदिर होने तथा आवास को भी जेल परिसर में शिफ्ट करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया। चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पीडब्ल्यूडी को सभी काम पूरा करने को कहा। महगांव में निर्माणाधीन आइटीआई भवन को 31 अक्टूबर तक, कोनिया पुल, बाबतपुर-कपसेठी मार्ग का पुल तथा इमलिया घाट पुल का काम 15 सितंबर तथा वरुणा-कालिकाधाम का पुल 31 अगस्त तक हरहाल में पूरा कराने को कहा।

देहात क्षेत्र के नए राजातालाब थाने को शासन से मिली स्वीकृति : रदेश शासन ने देहात क्षेत्र के नए थाने राजातालाब को स्वीकृति प्रदान कर दी है। पूर्व की पुलिस चौकी राजातालाब को थाने का रूप दिया गया है। इस क्रम में थाना संचालित किए जाने के लिए आवश्यक जनशक्ति व थानाध्यक्ष रामआशीष राम (सीयूजी संख्या 7839856924) की नियुक्ति ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा चुकी है।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के मुताबिक राजातालाब थाना के अंतर्गत तीन पुलिस चौकी मातलदेई, जक्खिनी व राजातालाब में कुछ 72 गांव समाहित हैं।

chat bot
आपका साथी