देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंगदारी मामले का आरोपी मनोज शुक्ला गिरफ्तार

आदिकेशव घाट के पास सोमवार की देर रात आदमपुर पुलिस ने सहारनपुर जिला कारागार में बंद कुख्यात संतोष शुक्ला के बड़े भाई मनोज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:17 AM (IST)
देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंगदारी मामले का आरोपी मनोज शुक्ला गिरफ्तार
देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंगदारी मामले का आरोपी मनोज शुक्ला गिरफ्तार
वाराणसी, जेएनएन । आदमपुर थाना क्षेत्र के आदिकेशव घाट के पास सोमवार की देर रात आदमपुर पुलिस ने सहारनपुर जिला कारागार में बंद कुख्यात संतोष शुक्ला के बड़े भाई मनोज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान मनोज शुक्ला ने पुलिस पर गोली भी चलाई, लेकिन जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। मनोज शुक्ला अपने छोटे भाई संतोष शुक्ला की गैंग के लिए बनारस जिले में रंगदारी के लिए जाना जाता है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोज सरायमोहाना (सारनाथ) की ओर से आदमपुर की ओर आ रहा है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस मनोज से अब पूछताछ कर रही है। मनोज पर भेलूपुर, लक्सा, दशाश्वमेध, सिगरा समेत जिले के अन्य थानों में दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मनोज ने अपने छोटे भाई संतोष शुक्ला की गैंग की कमान संभाल रखी थी। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, बाइक और मोबाइल बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी